भारत ने किये 43 ऐप्स बैन तो चीन के छूट गए पसीने ,भारत की सरकार पर लगाया ये आरोप

भारत सरकार ने मंगलवार को राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए 43 एप्स  पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया। 


बैन किये एप्स में ज्यादातर चीन के है सरकार के इस कदम से चीन बौखला गया है चीन ने बुधवार को कहा कि वह भारत सरकार के प्रतिबंध के फैसले का पूरी तरह से विरोध करता है साथ ही आरोप लगाया कि भारत ऐप पर प्रतिबंध लगाने के लिए बार-बार राष्ट्रीय सुरक्षा का इस्तेमाल कर रहा है सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार भारत की संप्रभुता और अखंडता के लिए पूर्वाग्रह गतिविधियों में संलग्न होने के लिए सरकार द्वारा43 मोबाइल एप अवरुद्ध किए गए हैं। 


बैन  किए जाने वाले एप्स में कई डेटिंग एप्स भी शामिल है इन ऐप्स में अलीबाबा वर्कबेंच, स्नैक वीडियो, कैमकार्ड, टाइनीज सोशल, वीडेट (डेडिंग ऐप), फ्री डेटिंग ऐप, डेट माई एज, ट्रूली चाईनीज, मैंगो टीवी, बॉक्स स्टार, हैप्पी फिश प्रमुख है। 


 चीन के प्रवक्ता जी रॉन्ग ने आरोप लगाया है भारत बार-बार राष्ट्रीय सुरक्षा के बहाने के तौर पर इस्तेमाल करके चीनी पृष्ठभूमि वाले मोबाइल एप्स पर पाबंदी लगा रहा है चीन इसका विरोध करता है उम्मीद करते हैं कि भारत सभी कंपनियों के लिए निष्पक्ष और गैर भेदभाव कारोबारी माहौल प्रदान करें और भेदभाव पूर्ण गतिविधियों में सुधार करेगा। 


भारत सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा के तहत यह एक आदेश जारी करके कार्रवाई की है जिसमें 43 मोबाइल एप्स तक पहुंच को बैन कर दिया गया है सरकार के बयान के मुताबिक ऐप के बारे में इनकी गतिविधियों में संलग्न होने के लिए की गई है जो भारत की संप्रभुता और अखंडता भारत की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए हानिकारक है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2J80ncr

Related Posts:

0 comments: