बंगाल की खाड़ी से उठे तूफान 'निवार 'के बाद दक्षिण भारत में एक और नया तूफान सोशल मीडिया पर उठ रहा है।
इस बार नागरिकों में गुस्सा हिंदी भाषा को लेकर है भारतीय मौसम विभाग साइक्लोन निवार को लेकर चेतावनी देने के लिए हिंदी में ट्वीट किए यह बात गैर हिंदी भाषियों को नहीं जमी और ट्विटर यूजर्स ने मौसम विभाग पर भड़कना शुरू कर दिया।
According to OL(officials Language)act 1963 &OL act 1976, English is only OL for the State of TamilNadu.Hence,announcements of your deportment is in Hindi is clear violation of the above provisions of the Act.I believe it's not a time for hindi imposition#StopHindiImposition https://t.co/6zlsLPtO5O— Sathiya Sothanai (@Timepassna) November 24, 2020
गौरतलब है कि मौसम विभाग हिंदी में नहीं अंग्रेजी में लगातार अपडेट दे रहा है मौसम विभाग ने ट्वीट किया था जिसमें लिखा था' दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवर्ती तूफान में 5 किलोमीटर प्रति घंटे की गति और भारतीय समय अनुसार 24 नवंबर 2020 से दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में अक्षांश 10.0°N एवं देशान्तर 82.4°E पर केंद्रित है।
Mention it as 'Hindi Meteorolagical Department'.If Indian government do this type of hindi imposition again and again, we tamil people says again and again that 'WE ARE NOT A INDIAN'. #stopHindichauvinism #stopHindiImposition https://t.co/7qkYud9dT7— தமிழ் இடையன் (@thamizhidayan) November 25, 2020
इसके अलावा भी विभाग से जारी कर रहा है मंगलवार को मौसम विभाग के हिंदी भाषी नाराज हो गए और मौसम विभाग के खिलाफ #stophindiimposition हैशटैग जरिये नाराजगी जाहिर की है एक यूजर ने तो सलाह दी कि इस विभाग का नाम हिंदी मौसम विभाग बताया जाए अगर भारत सरकार हिंदी बार-बार लागू करेगी, तो हम तमिल भी बार-बार कहेंगे कि हम भारतीय नहीं हैं।
दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित चक्रवाती तूफान "निवार" बीते छह घंटे में 05 किमी प्रति घंटे की गति के साथ पश्चिम की ओर बढ़ा और भारतीय समयानुसार आज शाम , 24 नवंबर, 2020, 1730 बजे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में अक्षांश 10.0°N एवं देशान्तर 82.4°E पर केंद्रित है | pic.twitter.com/pwxB08iKJU
— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 24, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/364J8BG
0 comments: