मौसम विभाग ने दी हिंदी में 'निवार ' तूफ़ान की चेतावनी तो भड़क गए ये लोग ,बोले हम भारतीय नहीं

बंगाल की खाड़ी से उठे तूफान 'निवार 'के बाद दक्षिण भारत में एक और नया तूफान सोशल मीडिया पर उठ रहा है।



इस बार नागरिकों में गुस्सा हिंदी भाषा को लेकर है भारतीय मौसम विभाग साइक्लोन निवार  को लेकर चेतावनी देने के लिए हिंदी में ट्वीट किए यह बात गैर हिंदी भाषियों को नहीं जमी और ट्विटर यूजर्स ने मौसम विभाग पर भड़कना शुरू कर दिया।

गौरतलब है कि मौसम विभाग हिंदी में नहीं अंग्रेजी में लगातार अपडेट दे रहा है मौसम विभाग ने ट्वीट किया था जिसमें लिखा था' दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवर्ती तूफान में 5 किलोमीटर प्रति घंटे की गति और भारतीय समय अनुसार 24 नवंबर 2020 से दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में अक्षांश 10.0°N एवं देशान्तर 82.4°E पर केंद्रित है।

इसके अलावा भी विभाग से जारी कर रहा है मंगलवार को मौसम विभाग के हिंदी भाषी नाराज हो गए और मौसम विभाग के खिलाफ   #stophindiimposition हैशटैग जरिये नाराजगी  जाहिर की है एक यूजर ने तो सलाह दी कि इस विभाग का नाम हिंदी मौसम विभाग बताया जाए  अगर भारत सरकार हिंदी बार-बार लागू करेगी, तो हम तमिल भी बार-बार कहेंगे कि हम भारतीय नहीं हैं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/364J8BG

Related Posts:

0 comments: