सेलून मालिक के घर हुयी बेटी पैदा तो उसने ख़ुशी में कर दिया अपने तीन सेलून पर 24 घंटे के लिए सभी सेवाएं फ्री

जब किसी के घर में बेटा पैदा होता है तब लोग काफी जश्न मनाते हैं और मिठाइयां बांटते हैं। 


लेकिन ऐसे लोग कम ही है जिनके यहां बेटी पैदा होती है तो खुशी मनाते हैं ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर से आया है ग्वालियर में एक सैलून मालिक ने बेटी के पैदा होने पर अनोखी तरह से खुशी मनाई सैलून मालिक का नाम सलमान है उसने अपनी बेटी पैदा होने की खुशी में अपने सलून को 24 घंटे के लिए फ्री कर दिया।
 

सैलून के मालिक सलमान ने 4 जनवरी को शहर में अपने तीन सैलून से फ्री सेवाएं दी उन्होंने बताया कि लड़की के जन्म से उन्हें बहुत खुशी हुई है लोगों को लड़की के जन्म पर दुखी नहीं होना चाहिए खबरों के मुताबिक ग्वालियर में सलमान के तीन सैलून है जिनकी सभी सेवाओं को 1 दिन के लिए फ्री कर दिया कोई भी आकर फ्री में शेविंग और कटिंग करवा सकता है इसके फ्री करने का बैनर भी लगा दिया। 


यह बात जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो तीनों दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी तीनों दुकानों पर उनके कर्मचारी 15 घंटे तक लगातार काम करके 400 लोगों की फ्री कटिंग और शेविंग की।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/35eU5zE

Related Posts:

0 comments: