नवरात्री में माँ अम्बे के मंदिरो में दूर -दूर से दर्शन के लिए आते है पर आज हम ऐसे खास मंदिर के बारे में बताने जा रहे है।
वो मंदिर है मंगलागौरी को जो बिहार के गया शहर से कुछ ही दूरी पर भस्मकूट पर्वत पर स्थित है।
शक्तिपीठ मां मंगलागौरी मंदिर पर सुबह से ही भक्तों का तांता लग जाता है मान्यता है कि यहां मां सती का वक्ष स्थल (स्तन) गिरा था, जिस कारण यह शक्तिपीठ 'पालनहार पीठ' या 'पालनपीठ' के रूप में प्रसिद्ध है।
यहां गर्भगृह में ऐसे तो काफी अंधेरा रहता है,परंतु यहां वर्षों से एक दीप प्रज्वलित हो रहा है कहा जाता है कि यह दीपक कभी बुझता नहीं है।
गया में सती का स्तन मंडल भस्मकूट पर्वत के ऊपर गिरकर दो पत्थर बन गए थे।
इसी प्रस्तरमयी स्तन मंडल में मंगलागौरी मां नित्य निवास करती हैं जो मनुष्य शिला का स्पर्श करते हैं, वे अमरत्व को प्राप्त कर ब्रह्मलोक में निवास करते हैं।
इस शक्तिपीठ की विशेषता यह है कि मनुष्य अपने जीवन काल में ही अपना श्राद्ध कर्म यहां संपादित कर सकता है।
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/30M6Zjv
0 comments: