राजस्थान के रणथम्भोर नेशनल पार्क से दो बाघों का आपस में लड़ते हुए एक वीडियो सामने आया है।
आईएफएस अधिकारी परवीन कस्वां के मुताबिक ये बाघ टी57 और टी58 हैं कस्वां ने बुधवार को ट्विटर [र ये वीडियो भी शेयर किया है इन दो भाइयो की लड़ाई को क्रूर और हिंसक लड़ाई बताया।
रणथम्भोर गाइड्स के मुताबिक टी 57 बाघ का नाम सिंगस्थ है और टी58 का नाम रॉकी है यह दोनों भाई है और जयसिंघपुरा क्षेत्र की बाघिन शर्मीली के बेटे हैं वीडियो शेयर करने के बाद कस्वां ने फ़ॉलोअर्स को जानकारी दी है।
की दोनों बाघ टी39 नंबर की बाघिन जिसका नाम नूर है के लिए लड़ रहे थे वीडियो में आप देख सकते है दोनों बाघ लड़ रहे है और उनके पीछे झाड़ियों में एक बाघिन खड़ी है लेकिन लड़ाई बढ़ने के बाद बाघिन भाग जाती है।
इस वीडियो को अब तक 24 हजार से भी जया व्यूज मिल चुके है कस्वां ने ये भी बताया की बाघों की इस लड़ाई में जीत T57 की हुई उन्होंने यह भी कहा कि इस लड़ाई में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है।
That is how a fight between #tigers looks like. Brutal and violent. They are territorial animals & protect their sphere. Here two brothers from #Ranthambore are fighting as forwarded. (T57, T58). pic.twitter.com/wehHWgIIHC— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) 16 October 2019
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2J0Tpm6
0 comments: