विवाहित महिलाये अपने पति की कम्बी आयु के लिए करवाचौथ का व्रत करती है इस बार करवाचौथ 17 अक्टूबर को पुरे देश में धूमधाम से मनाया जाने वाला है।
करवाचौथ के दिन महिलाये निर्जला रहके अपने पति की लम्बी उम्र की कामना के लिए व्रत रखती है रात को चंद्र दर्शन के बाद ही पति के हाथ से जल पीकर अपना व्रत खोलती है।
इस व्रत के दिन कुछ सावधानिया भी रखनी चाहिए आज हम आपको बताते है की करवाचौथ पर कोनसी गलतिया नहीं करनी चाहिए।
1 करवाचौथ पर सुहाग सामग्री जैसे , चूड़ी , लहठी, बिंदी, सिंदूर को कचड़े में नहीं फेंके अगर पहनते समय कोई चीज टूट जाये तो उसे पूजा स्थान पर रख दे और अपने सुहाग की लम्बी उम्र की कामना करे।
2 करवाचौथ के दिन किसी भी धार वाली चीज जैसे की चाक़ू ,सुई ,कैंची का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए ऐसा करना अशुभ माना जाता है।
3 करवा चौथ का व्रत सरगी खाकर ही रखे सेगी खाने और पिने का सामान बनाके सास पानी बहु को आशीर्वाद के रूप में देती है इसका मतलब है की 'हमेशा सुखी और सुहागिन रहो।
4 करवा चौथ का व्रत रखने वाली महिअए काले और सफेद कपड़ो को न पहने हिन्दू धर्म में इन रंगो को किसी शुभ आयोजन में पहनना अशुभ माना जाता है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2B6yM3T
0 comments: