ऐसा क्या है डोनाल्ड ट्रंप की कार The beast में जो वो उसे हर जगह अपने साथ रखते है ?जाने उसका तगड़ा कारन

अमरीकन राष्ट्रपति इस समय भारत दौरे पर है इस दौरान पीएम मोदी उनकी सुरक्षा व्यवस्था का पूरा जायजा ले रहे हैं आपको बता  दे की  अमेरिकन राष्ट्रपति जबकि किसी दूसरे देश में जाते हैं तो सुरक्षा के मध्य जिस कार का इस्तेमाल करते हैं उसका नाम द बीस्ट है। 

Image result for amerikn rashtrpti ki car d beasrt ki visheshtaye

 यह कार पूरी तरह से सुरक्षित है  ,बुलेट प्रूफ  है और किसी भी तरह की  रासायनिक हथियार  का सामना कर सकती है जरूरत पड़ने पर इमरजेंसी अस्पताल का कार्य क्र  सकती है यह कार  बिल्कुल वैसी है जैसी किसी  नोबेल , कहानियों में बच्चों की कार्टून फिल्में दिखाई जाती है। 

Image result for amerikn rashtrpti ki car d beasrt ki visheshtaye

आज हम आपको इस कार की खूबियों के बारे में बताते हैं इस कार की दीवारें लगभग 8 इंच मोटी और मिलिट्री  ग्रेड आर्मर  की बनी हुई है इसके गेट पूरी तरह से सुरक्षित है और बहुत ही ज्यादा भारी है।

Image result for amerikn rashtrpti ki car d beasrt ki visheshtaye

 इसकी खिड़कियों में पांच  परते   होती है और खिड़कियां बुलेट प्रूफ है राष्ट्रपति कार के पिछले हिस्से में एक अपार्टमेंट में बैठते हैं और बीच में कांच का पार्टीशन होता है जो बाकी यात्रियों को और ड्राइवर को राष्ट्रपति की सीट से अलग करता है। 

Image result for amerikn rashtrpti ki car d beasrt ki visheshtaye


 इस पार्टीशन को नीचे करने का स्विच सिर्फ राष्ट्रपति के हाथ में होता है राष्ट्रपति की सीट पर एक सेटेलाइट फोन लगा होता है जिसकी डायरेक्टलाइन उपराष्ट्रपति और अमेरिकन रक्षा विभाग की मुख्यालय पेंटागन से जुड़ी होती है। 

Image result for amerikn rashtrpti ki car d beasrt ki visheshtaye

यह कार हथियारों से पूरी तरह लैस है इसमें अत्याधुनिक शॉट ,आंसू गैस के गोले होते हैं और इस कार के नीचे की तरफ टीयर गैस ग्रैंड लांचर भी होते हैं कार के अंदर राष्ट्रपति इलाज के लिए उनके ब्लड ग्रुप का खून ऑक्सीजन की सप्लाई की व्यवस्था होती है। 

Image result for amerikn rashtrpti ki car d beasrt ki visheshtaye

केमिकल के अटैक के समय कार के दरवाजे ऑटोमेटिक अपने आप बंद हो जाते हैं और अंदर बैठे लोगों पर कोई असर नहीं होने देते इस कार में केवल ड्राइवर की खुली खिड़की खुली रह सकती है वह भी सिर्फ 3 इंच इसके टायर पंचर नहीं हो सकते और ना ही इस पर कोई बम का असर होता है।

Image result for amerikn rashtrpti ki car d beasrt ki visheshtaye

कार के आगे कुछ कैमरे लगे तो लगे होते तो रात के अंधेरे में भी सही देख पाते हैं स्टील की रीम  लगी होती है ताकि किसी वजह से टायर को नुकसान हो जाए तो भी कार बचकर निकल जाए। 

Image result for amerikn rashtrpti ki car d beasrt ki visheshtaye

  इस कार को चलाने वाला ड्राइवर यूएस सीक्रेट सर्विस ट्रेनिंग लेने के लिए होता है और उसे इस गाड़ी को हर जगह बचा कर ले जाने का प्रशिक्षण दिया जाता है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/32zzR17

0 comments: