क्या ट्रम्प के आलावा ताजमहल देखने अमेरिका का कोई राष्ट्रपति नहीं गया ,इस दौरे को इतना खास क्यों कहा जा रहा है ?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने पहले भारत दौरे पर अहमदाबाद पहुंच चुके हैं उनका यह पहला दौरा है जब वह किसी एक देश के भ्रमण पर हैं। 

Image result for donald trmp bhart dore pr

इससे पहले वह जब भी किसी विदेश दौरे पर गए हैं तो उनका मकसद या तो किसी शिखर सम्मेलन में शिरकत करना रहा या फिर उन्होंने एक से अधिक देशों की यात्राएं   की इसके अलावा  ट्रम्प  का परिवार के साथ भी पहला दौरा है इस दौरे में उनके साथ उनकी पत्नी बेटी और दामाद भी शामिल है। 

Image result for donald trump in india 2020


इस दौरे को कई जानकार अमेरिका में इस वर्ष के अंत में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से भी जोड़कर देख रहे हैं माना जा रहा है कि ट्रंप भारत दौरे के जरिए अमेरिका में रह रहे करीब 50 लाख भारतीयों को अपने पक्ष में लुभाने की कोशिश कर रहे हैं जानकारों का यह भी कहना है कि ट्रंप का यह दौरा दोनों देशों के संबंधों को और अधिक मजबूत करने का आधार जरूर बनेगा। 

Image result for donald trump in india 2020

 इसका जिक्र खुद अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी बेटी इवांका  भी कर चुके हैं इस सोच को इस वजह से हवा मिल रही है क्योंकि अहमदाबाद में बने दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में करीब 100000 लोगों को संबोधित करने वाले हैं  यह हाउड़ी मोदी की तर्ज पर आयोजित किया गया है। 

Image result for donald trump in india 2020

इस दौरे पर आने से पहले ही उन्होंने पाकिस्तान को भी स्पष्ट शब्दों में अपने यहां स्थित आतंकियों को खत्म करने और उनके होने वाली फीडिंग  को बंद करने के बारे में जो बयान दिया है वह भी भारत के संदर्भ में बेहद खास है आपको बता दें कि भारत लगातार पाकिस्तान से होने वाली घुसपैठ और वहां मौजूद आतंकी संगठनों का मुद्दा हर मंच से उठाता रहा है। 

Image result for donald trump in india 2020

अब इस बात को पूरी दुनिया भी मानती है यही वजह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान को लेकर यह बयान दिया है पाकिस्तान के संदर्भ में बात चली है तो आपको यह यहां पर यह भी बता दें कि भारत दौरे को समाप्त कर वह सीधा अमेरिका ही लौट जाएंगे। 

Image result for donald trump in india 2020

इसके अलावा ट्रंप का यह दौरा इसलिए आज से भी खास है क्योंकि ट्रंप ने अब तक पाकिस्तान का कोई दौरा नहीं किया है जबकि राष्ट्रपति बनने के बाद उन्होंने पहला दौरा सऊदी अरब का किया था इसके बाद भी उन्होंने पाकिस्तान जाना मुनासिब नहीं समझा आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप सबसे अधिक बार फ्रांस दौरे पर गए हैं उन्होंने यहां का 4 बार दौरा किया है इसके अलावा वे तीन बार जापान और ब्रिटेन जा चुके हैं। 

Image result for donald trump in india 2020

ट्रंप दो बार बेल्जियम जर्मनी इटली आयरलैंड दक्षिण कोरिया स्विट्जरलैंड और वियतनाम जा चुके हैं वहीं अफगानिस्तान, कनाडा ,फिनलैंड, इराक ,इजरायल ,उत्तर कोरिया, फिलिंपिंस , पोलैंड, सऊदी अरब, सिंगापुर सिटी और वेस्ट बैंक के दौरे पर एक एक बार जा चुके हैं। 

Image result for donald trump taj mahal

 ताजमहल की धार को लेकर भी ट्रम का यह दौरा काफी खास रहा है दरअसल अब से पहले जो भी अमेरिकी राष्ट्रपति भारत दौरे पर आए हैं उनमें से कुछ तो ताजमहल के दीदार के लिए ही नहीं और जो आए वह भी अकेले ही आई 1959 में पहली बार भारत दौरे पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति आइजनहावर ताज देखने गए थे। 

Image result for donald trump taj mahal

  लेकिन उस वक्त उनके साथ उनकी पत्नी  नहीं थी वर्ष 1962 में जॉन एफ कैनेडी अपनी पत्नी के साथ भारत आए देखने नहीं गए इसी तरह 1969 में भारत आए रिचर्ड निक्सन 1978 में राष्ट्रपति जिम्मी कार्टर 2006 में आए जॉर्ज बुश भी अपनी पत्नी के साथ दौरे पर आए जरूर लेकिन ताज देखने नहीं गए थे इस तरह से पत्नी के साथ ताज का   दीदार करने वाले ट्रंप पहले राष्ट्रपति भी हैं। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Pnsc0m

0 comments: