तब्लीगी जमात से ताल्लुक रखने वाले लोगो को लेकर गृहमंत्रालय ने इतना बड़ा फैसला

दक्षिण दिल्ली के इलाके हजरत निजामुद्दीन से 2100  से अधिक लोगों को 5 दिनों तक चली कार्रवाई के बाद निकाल लिया गया है।


Nizamuddin Markaz cases rise to 24,How Covid-19 spread from here ...

 एक न्यूज के मुताबिक यहां से लोगों को निकालने की कार्रवाई लगातार पांच दिनों तक चली और सुबह बुधवार सुबह 3:30 बजे तक सभी लोगों को यहां से निकाल लिया गया इसी के साथ मोहम्मद अशरफ ,मौलाना साद ,डॉक्टर जीशान, मुफ्ती शहजाद, एमसी यूनुस और मोहम्मद सलमान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया इनमें से ज्यादा लोगों को  क्वारंटीन  कर दिया गया है।

Coronavirus Update : Curfew imposed in Ranchi Hindpidhi after ...

जबकि  लक्षणों  के आधार पर कई लोगों का  हॉस्पिटल  में भर्ती कराया गया है इन सभी की जांच की कड़ी में ब्लड सैंपल लिए जाएंगे ताकि पता किया जा सके कितने लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण आए हैं आपको बता दें कि सैकड़ों लोगों के इकक्ठा   होने को लेकर तबलीगी मरकज के प्रबंधन ने अपना बचाव किया है उन्होंने   तर्क दिया है कि दिल्ली समेत पूरे देश में  लॉक डाउन होने के चलते ही वे राजधानी में ही फंस  गए  थे।

Coronavirus: AAP MLA Atishi demanded stern action against ...


पुलिस ने मरकज में कार्यक्रम के दौरान बनाई गई वीडियो क्लिपो   को भी जमातियों के मोबाइल से हासिल किया है इन लोगों की पहचान की कोशिश की जा रही है जो लोग   लॉक डाउन से पहले यहां से जा  चुके थे  वही बताया जा रहा है कि तबलीगी मरकज जमात में शामिल होने एक जनवरी से अबतक 21 विदेशी सदस्य भारत आए थे इसी के साथ भारत की विभिन्न राज्य में हुई गतिविधियों में भी शामिल  हुए थे।

Nizamuddin coronavirus scare: We tried sending back people because ...

वहीं गृह मंत्रालय ने जमात में शामिल होने वाली सभी विदेशियों को टूरिस्ट विजा नहीं देने का फैसला भी किया है इसी के साथ दिल्ली पुलिस के साथ जिला प्रशासन और सरकार की ओर से केंद्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने निजामुद्दीन इलाके में डेरा डाल दिया है निजामुद्दीन के लोगों के संपर्क में आने वालों की तलाश भी तेज हो गई है .
दिल्लीः निजामुद्दीन से मिले ...

मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस सीसीटीवी फुटेज मोबाइल फोन में मौजूद तस्वीरों और वीडियो के जरिए इन लोगों की पहचान करने की कवायद तेज कर दी है वहीं इस पूरे का इलाके की गतिविधियां ड्रोन के जरिए की निगरानी की जा रही है।


दिल्ली के निज़ामुद्दीन इलाके में 175 ...


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2xIZuAQ

Related Posts:

0 comments: