रेलवे ने निकाली डॉक्टर्स और पेरामेडिकल स्टाफ के लिए भर्ती ,आज ही करना होगा ईमेल ,व्हट्सएप कॉन्फ्रेंस के जरिये होगा इंटरव्यू

सेंट्रल रेलवे ने कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए विभिन्न लोकेशंस पर बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर और आइसोलेशन वार्ड में सीएमपी डॉक्टर्स के 16 पदों और पैरामेडिकल स्टाफ के 172 पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती के लिए   आवेदन आमंत्रित किए हैं। 

Isolation ward being made to 16 coach of the train in Durg station

इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार को  अपना आवेदन 6 अप्रैल को ईमेल से करना होगा सेंट्रल रेलवे द्वारा 1 अप्रैल 2020 को जारी नोटिस के अनुसार निर्धारित योग्यता मानदंड रखने वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू व्हाट्सएप कॉन्फ्रेंस के कॉल के जरिए किया जाएगा। 

रेलवे हटिया यार्ड में बन रहा ...

जिसका आयोजन 9 अप्रैल को   सुबह 10:00 बजे से होना है रेलवे द्वारा व्हाट्सएप कॉल के लिए मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं। 

Lockdown के 9वें दिन डॉक्टरों, स्वास्थ्य ...

सीएमपी डॉक्टर्स पदों के लिए मोबाईल नंबर 8828119500 निर्धारित है जबकि पैरामेडिकल पदों के लिए मोबाइल नंबर 8828119604 जारी किया गया है सेंट्रल रेलवे में सीएमपी डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ जी संविदा के आधार पर भर्ती 3 माह के लिए की जानी है।

CRPF Doctor Found coronavirus positive in delhi - दिल्ली ...

इन पदों के लिए हो रही है भर्त सीएमपी डॉक्टर्स – 16 पद (स्पेशियलाइजेशन के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें)स्टाफ नर्स – 44 पद ,हेल्थ इंस्पेक्टर – 03 पद,फार्मासिस्ट– 05 पद,हॉस्पिटल अटेंडेंट – 52 पद,हाउसकीपिंग ,असिस्टेंट – 68 पद
लखनऊ: KGMU के दो और डॉक्टरों में मिले ...
सीएमपी के पद पर 75 हजार रुपये प्रतिमाह और पैरा मेडिकल स्टाफ को सम्बन्धित नियम के अनुरूप का वेतन दिया जाएगा।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3aQgd3W

0 comments: