प्रवासी मजदूरों के लिए खुशखबरी ,सरकार ने दी इन राज्यों में स्पेशल ट्रेन चलाने की मंजूरी

 कोरोना महामारी के कारण देश में लॉकडाउन की वजह से अलग-अलग राज्यों में फंसे लोगों के लिए बड़ी खबर है। 

Big relief to those Stucked in lockdown, Inter state travel ...

केंद्र सरकार ने उनके लिए विशेष ट्रेन चलाने की अनुमति दे दी है शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास पर हुई बैठक में इस बारे में फैसला हुआ इस मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह रेल, मंत्री पीयूष गोयल ,चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा और पीएम के प्रधान सचिव पीके मिश्रा शामिल हुए। 

Covid-19: First special train for migrants runs from Telangana to ...

रेल मंत्रालय ने अपने सभी जॉन्स के लिए निर्देश जारी किए हैं उनसे कहा गया है कि राज्यों से उनकी डिमांड का पता करें अगर सब कुछ ठीक रहता है तो आजकल में कई और स्पेशल ट्रेन शुरू की जा सकती है उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश ने मजदूरों  को लाने के लिए अनुमति दे दी है हालांकि बिहार नहीं  दी है बता दें कि इससे पहले कहा था की जानकारी रेलवे के अधिकृत वेब पोर्टल मीडिया के जरिए यात्रियों को ट्रेनों में आगामी आदेश तक बंद है। 

TOTALLY EMPTY Holiday Special Train : Indian Railways - YouTube

ट्रेनों के संचालन को लेकर कोई निर्णय  होने पर ही टिकट बुकिंग शुरू की जा सकेगी  लॉक डाउन शुरू होने के बाद से ही पैसेंजर्स के लिए ट्रेन बंद थी बार-बार डिमांड हो रही थी कि प्रवासी मजदूरों के लिए ट्रेनें खोल दी जाए झारखंड सरकार के अनुरोध पर केंद्र ने शुक्रवार को एक स्पेशल ट्रेन चलाने की इजाजत दे दी यह स्पेशल ट्रेन  तेलांगना  के लिंगमपल्ली में फंसे 12 00 प्रवासियों को झारखंड के हटिया तक ले जाने के लिए रवाना की गई जो रात 11:00 बजे हटिया पहुंचेगी। 

Watch: One-off non-stop special train ferries migrants from ...

आरपीएफ के डीजे अरुण कुमार ने बताया कि 24 बोगियों वाली है ट्रेन शुक्रवार सुबह 4:50 पर रवाना हुई बता दें कि राज्यों की विशेष मांग पर केरल से करीब 1200प्रवासी मजदूरों को लेकर अलुवा रेलवे स्टेशन से एक विशेष ट्रेन ओडिशा के भुनेश्वर के लिए शुक्रवार शाम को रवाना होगी राज्य मंत्री  वीएस  सुनील कुमार ने यह जानकारी दी उन्होंने बताया कि   लॉक डाउन  होने के बाद से ही ओडिशा के प्रवासी मजदूर एर्नाकुलम जिले के राहत कैंपों में ठहरे हुए थे कुमार ने कहा कि सरकार दिशा-निर्देशों के तहत प्रवासी मजदूरों को सरकारी बसों के जरिए स्टेशन तक लाया जाएगा आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि विशेष ट्रेन शाम 6:00 बजे रवाना होगी। 

Railways to run 402 special train services in view of Holi ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3cXwyEO

0 comments: