हमारा इतिहास कई कहानियो से भरा पड़ा है जिसे सुन कर लोग पुराने जमाने के लोगो के तौरतरीकों के बारे में पता लगा सकते है।
पहले के नवाब और राजा- महाराजा की आलीशान जिंदगी के बारे में जानने की हर किसी की इच्छा होती है ऎसे ही आज हम आपको उन नवाबो के बारे में बताएँगे जो अकूत सम्पति के मालिक थे।
1नवाब मुहम्मद महाबत खानजी :रसूल खानजी जूनागढ़ के अंतिम नवाब माने जाते है इन्हे जानवरो के प्रति काफी लगाव था उन्होंने अपने जीवन में 300 कुत्तो को पला था और इतना ही नहीं वो अपने प्रिय कुतो के लिए जन्मदिन और शादी के विशाल समारोह का भी आयोजन करते थे।
2 नवाब मीर उस्मान अली :ये दुनिया के सभी नवाबो में सबसे ज्यादा कर्मचारी रखने के लिए जाने जाते थे जब 1967 में इनकी मृत्यु हुयी तब इनके पास 14,718 इनके यहाँ काम पर लगे हुए थे जिनमे केवल 3000 महल की सुरक्षा के लिए रखे गए थे वही 28 पानी पिलाने के लिए और कई कर्मचारी पान तोड़ने का काम करते थे।
3 निजाम मीर ओस्मान अली खान :हैदराबाद के निजाम मीर साहब Forbes of all time wealthiest 2008 के अनुसार आज तक के पाँचवे सबसे बड़े दौलतमंद माने जाते हैं बिले गेट्स को उनके समाने 20 वा स्थान मिला है 1930 से 1940 तक 136 अरब की सम्पति के साथ निज़ाम साहब उस समय के दुनिया के सबसे बड़े दौलतमंद थे, जो 4 अरब की कीमत के 185 कैरेट के हीरे को एक पेपर वेट के रूप में प्रयॊग करते थे।
4 नवाब मुहम्मद याहिया मिर्ज़ा असफ-उद दौला:1738 में ब्रिटिश शासन के तहत याहिया मिर्जा को अवैध नवाब घोषित कर दिया गया एक बार उनके राज्य में जब अकाल की स्थिति उतपन्न हुयी तब लोगो को रोजगार देने के लिए उन्होंने पर्यटक स्थल ‘बड़ा इमामबाड़ा’ का निर्माण शुरू करा दिया ताकि लोग भूखे न मरेऔर 20 हजार लोगो को इसके काम में लगाया और उनको विश्वास दिलाया की जब तक अकाल की स्थति खत्म नहीं होती तन इसका निर्माण चलता रहेगा।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/32VkTSL
0 comments: