अभी-अभी Live:भारत दूरदर्शन पर दिखायेगा पीओके के मौसम का हाल ,यहां जाने क्या है इसमें पीएम मोदी और अजित डोभाल का गेम प्लान

 मोदी सरकार ने एक बार फिर पाकिस्तान को संदेश दिया है कि इमरान सरकार पाक अधिकृत कश्मीर का राग अलापना छोड़ दे क्योंकि वह भारत का अभिन्न अंग है। 

Pakistan news in Hindi, पाकिस्तान को रोजाना ...

हाल ही में केंद्र सरकार ने दूरदर्शन को निर्देश दिया है कि वह पीओके के गिलगित बाल्टिस्तान और  मुजफराबाद  को भी अपने मौसम की खबरों में शामिल करें केंद्र सरकार के फैसले ने पाकिस्तान को भारत की बदली रणनीति के अहम संकेत दे दिए हैं साथ ही  भारत की और पाकिस्तान के  हितेषी देशो  भी कड़ा संदेश दिया है। 

दूरदर्शन में पीओके का मौसम अपडेट और ...

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले से जुड़े लोगों ने बतायाकि केंद्र सरकार ने यह फैसला कैसे लिया और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पाकिस्तान को क्या संदेश देना चाहते हैं सरकार के एक शीर्ष अधिकारी के मुताबिक ही है आईडिया एनएसए अजीत डोभाल का था जिसे उन्होंने कुछ समय पहले दिया था। 

भारत के मौसम बुलेटिन में Pok का हाल ...

 औपचारिक प्रस्ताव 3 महीने पहले तैयार किया गया इस प्रस्ताव को 3 फरवरी 2020 को डे ड्यूटी ड्यूटी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर राजेंद्र खन्ना के ऑफिस से विदेश और गृह मंत्रालय के सचिवालय भारत के दो प्रमुख इंटेलिजेंस एजेंसियों इंटेलिजेंस ब्यूरो और रिसर्च एंड एनालिसिस विंग को भेजा गया इन सभी संस्थाओं ने पिछले सप्ताह इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है। 

दूरदर्शन पर आज से रोज टेलीकास्‍ट ...

 अधिकारी ने बताया कि इस प्रस्ताव को रखते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कहा था कि भारत के इस फैसले से पाकिस्तान को कई संदेश जाएंगे मामले से जुड़े अधिकारी ने बताया कि यह फैसला उत्तर कश्मीर के क्षेत्रों को लेकर भारत के बदले दृष्टिकोण में एक बदलाव को दर्शाता है साथ ही पाकिस्तान के हितेषी देशों को भी कड़ा संदेश है भारत ने दुनिया को डंके की चोट पर बताया है कि इस्लामाबाद ने जम्मू-कश्मीर के 86 हजार स्क्वायर किलोमीटर भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है। 

Pakistan Rejects India Move As Imd Forecasts Include Pok Gilgit ...


 दूरदर्शन से  वह वेदर मैप इस्तेमाल करने को कहा गया है जिसमें का जम्मू कश्मीर के संपूर्ण क्षेत्र को दर्शाया गया हूं भारत सरकार ने  पीओके  में रह रहे लोगों को भी पाकिस्तान  की असलियत  दिखाने का फैसला किया है अधिकारी ने बताया कि जम्मू कश्मीर के संपूर्ण क्षेत्र को दर्शाये  नक्शे से भारत सरकार  पीओके  की जनता को जागरूक करना चाहती है दूरदर्शन पर वेदर अपडेट के दौरान भारत का नक्शा पीओके के अन्य क्षेत्रों में रह रहे लोगों की दुर्दशा को दुनिया के सामने लाएगा कि इस्लामाबाद में किस तरह उनके अधिकारों का हनन हो रहा है।

Imran Khan refuses to mentor Peshawar franchise in PSL | Cricket ... 

भारत के फैसलों से अंग्रेजों को भी कड़ा संदेश जाने वाला है कि  ब्रिटेन के राजनीतिक प्रतिष्ठान को भी संदेश पहुंचेगा कि वह किसी का पक्ष ना लें दरअसल  लन्दन पाकिस्तानी मूल के काफी लोग रहते हैं जो मीरपुर से हैं पार्टी नेताओं को पाकिस्तान से कुछ ज्यादा ही हमदर्दी है जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद ब्रिटेन की पार्टी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए प्रस्ताव पेश किया था। 

भारत यूं ही नहीं बता रहा है POK का मौसम ...

अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान को संदेश जायेगा की 'यह मेरा क्षेत्र है और मैं सभी कदम उठाकर अपनी संप्रभुता का हक जता रहा हूं  केंद्र ने मामले में  दूरदर्शन को इसी  सप्ताह निर्देश दे दिया है क्योंकि  पीओके ,मीरपुर, मुर्दाबाद ,मुजफ्फराबाद और उत्तरी इलाके गिलगित को भी मौसम की खबरों में शामिल करें सरकार के फैसले के बाद कुछ समाचार चैनल भी आगे आए हैं उन्होंने अब भी अपने वेदर  बुलेटिन  में बदलाव करते हुए क्षेत्रों को शामिल करने की बात कही। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2LfHn9f

0 comments: