जिस जगह के लिए 20 सैनिक हो गए थे कुर्बान ,चीन वापस जुटा रहा है सामान

भारत और चीन के बीच गलवान घाटी के पास हालात अभी सुधरे नहीं है। 

China's Nefarious Act, Tents Again Put Up In Place Of Violence In ...

15 जून की घटना के बाद दोनों देशों की सेनाएं  लगातार बातचीत के जरिए मुद्दे को समझाने की कोशिश कर रही है लेकिन चीन की ओर से कोई नरम रुख नहीं दिखाया जा रहा है ताजा सेटेलाइट  तस्वीर दिखाती है कि चीन की सेना है पीछे नहीं हटी  और मजबूती के साथ मौजूदगी को बढ़ाये हुए हैं। 

शहीद कर्नल संतोष बाबू के परिवार को 5 ...

गलवान घाटी  में अभी कुछ सामान्य नहीं हुआ है इस इलाके में जहां 15 जून को  कर्नल  संतोष बाबू की अगुवाई में भारतीय सेना चीन के साथ भिड़ी थी वहां पर अब चीन ने नई पोजीशन ले ली है ग्राउंड जीरो हाई लेवल तस्वीर दिखाती है कि 15 जून के बाद 22 जून को अब दोनों सेनाओं की ओर से नए टेंट लगाए गए हैं। 

Chinese army built permanent in northern Ladakh says Sources ...

22 जून को ही सेनाओं के कोर कमांडर स्तर की वार्ता हुई थी उस दिन ली गई तस्वीरों में पेट्रोल पॉइंट 14 के पास चीनी सेना का नया  फॉरवर्ड बिल्डअप दिखता है सेटेलाइट तस्वीर में इस पॉइंट के पीछे चीनी पक्ष की ओर बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य दिख रहा है एक्सपर्ट्स भी इस बात को मान रहे हैं कि सैटेलाइट इमेज के अनुसार जो समझ आता है उससे लगता है कि चीन वादे के मुताबिक पीछे नहीं हटा है। 

गलवान घाटी में चीनी हत्यारों के ...

यहां पर चीनी तंबुओं को और स्टोरेज की क्षमता बढ़ गई है जो चिंता की बात है दूसरी और ऐसी स्थिति में भारत ने अपनी और मुझे अपनी मौजूदगी को बढ़ा दिया है हालांकि अभी भी दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है लेकिन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारतीय सेना तैयार है। 

India China hold diplomatic talks to ease border tension says mea ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Yte4Ym

Related Posts:

0 comments: