पीएम मोदी आखिर चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच सिमा पर सैनिको से क्यो मिले

चीन से बढ़ते खतरे को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार की सुबह अचानक लद्दाख के  नीमू पहुंच गए। 

Watch: PM Modi evokes Lord Krishna at Nimu to explain war and peace

चीन से बढ़ते तनाव के बीच उनका यह दौरा बहुत खास है इसकी अहमियत इसलिए भी  बढ़ी है  क्योंकि   नीमू में सेना का डिवीजनल हेड क्वार्टर है यहां से ही सेना की गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है इसलिए इसकी और यहां पर पीएम मोदी की मौजूदगी की अहमियत काफी बढ़ गई है। 

PM Modi Surprise Visit To Nimu Was Coordinated By Nsa Ajit Doval ...

पीएम मोदी के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और थल सेनाध्‍‍‍यक्ष एमएम नरवाणे भी मौजूद थे लेह से 35 किलोमीटर दूर स्थित  नीमू लिकिर तहसील के अंतर्गत आता है इसके दक्षिण पूर्व में करीब 7 किलोमीटर दूर मैग्नेट हिल है तो यहां पर आने वाले पर्यटकों के लिए काफी खास है। 

PM Modi in Leh: 'Era of expansionism over, time for development'

गर्मियों में यहां का तापमान 40 डिग्री तक चला जाता है जबकि सर्दियों में यहां का तापमान माइनस 29 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है इसीलिए इस लिहाज  यहां पर किसी का भी रहना काफी कठिन होता है रिटायर्ड मेजर जनरल पीके सहगल  मानते हैं कि पीएम मोदी का यह दौरा सेना का हौसला बढ़ाने के लिए    लिहाज  से काफी अहमियत रखता है उन्होंने बताया कि यहां पर बड़ी संख्या में जवान रहते हैं ऐसे में यहां पर जाकर सैनिकों को यह बताना और उन्हें विश्वास दिलाना कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है काफी मायने रखता है। 

Era of expansionism is over: Modi during Ladakh visit - Rediff.com ...

पीएम मोदी का वहां पर जाना सैनिकों से बात करना और मौजूदा हालातों का जायजा लेना सेना पर डेढ़ सौ करोड़ लोगों के विश्वास को जताता है उनके मुताबिक किसी भी लड़ाई में यह बात बेहद मायने रखती है कि हमारा नेतृत्व कौन कर रहा है। 

PM Modi makes surprise visit to Ladakh, says 'era of expansionism ...

उन्होंने 1965 में पाकिस्तान से हुई लड़ाई का जिक्र करते हुए बताया कि उस वक्त दुश्मन देश के पास हमसे बेहतर लड़ाकू विमानों टैंक थी लेकिन इसके बाद भी उन्हें भारत की सेना के सामने घुटने टेकने पड़े थे इसे उस वक्त एक अच्छे नेतृत्व ने सेना का हौसला बढ़ाया था ठीक वही काम पीएम मोदी ने भी किया है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3ix2zab

0 comments: