उत्तराखंड में अलग-अलग घटनाओं में दो किंग कोबरा का रेस्क्यू किया गया।

दोनों बचाव राज्य की राजधानी देहरादून के पास हुए इन विषैले सांपों के अचानक बढ़ने के लिए मानसून की बारिश को जिम्मेदार ठहराया गया भारतीय वन सेवा के अधिकारी आकाश वर्मा ने दोनों घटनाओं का विवरण पर ट्विटर पर शेयर किया।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है मंगलवार को पोस्ट किए गए एक ट्वीट में वर्मा ने बताया कि वन विभाग के लिए रिस्पांस टीम ने बारिश के बीच देहरादून के पास जामुनवाला में किंग कोबरा को बचाया बचाव के दो वीडियो शेयर करते हुए आईएफएस अधिकारी ने कहा कि भारी बारिश नागों का मानव आवासों की बढ़ती घटनाओं का कारण बनाया।

उन्होंने घटनाओं के फुटेज साझा करते हुए लिखा मानसून के साथ चरम पर नाग अक्शर मानव बस्तियों में उधम करते हैं फुटेज में रैपिड रिस्पांस टीम को एक साथ काम करते हुए एक विशाल किंग कोबरा को बोरी में डालते हुए दिखाया गया।

यह उत्तराखंड में होने वाला एकमात्र स्नेक रेस्क्यू नहीं था दोपहर में वर्मा ने एक और कोबरा रेरेस्क्यू का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया उन्होंने लिखा 'एक अन्य किंग कोबरा ने देहरादून के पास देर रात को बचाया जाए तौर पर मानसून की बारिश के साथ उनका निवास स्थान थोड़ा परेशान है कोबरा को दुनिया का सबसे लंबा और विषैला सांप माना जाता है जो भारत और दक्षिण पूर्व एशिया के जंगलों में पाए जाते हैं।
With monsoon at peak, serpents iften venture in human habitations. It's gladdening that people now are aware & pick the phone to inform Forest Dept. rather than a stick to hit the snake! 2/2. pic.twitter.com/RcnlmguALU— Akash Kumar Verma, IFS. (@verma_akash) August 25, 2020
Now this is insane... a King Cobra rescued by Forest's Rapid Response Team amidst rain in Jamunwala, near Dehradun. 1/2.@CentralIfs @PMOIndia @GargiRawat @AnimalsWorId @REPTILESMag @ndtv @ZeeNews @NewsNationTV @MygovU @uttarakhandpost pic.twitter.com/vNS8Mojt0K— Akash Kumar Verma, IFS. (@verma_akash) August 25, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3b3xCXM
0 comments: