जैसे ही शख्स ने पकड़ा खतरनाक कोबरा ,मुँह पकड़ते ही किया ऐसा ,वायरल वीडियो

उत्तराखंड में अलग-अलग घटनाओं में दो किंग कोबरा का रेस्क्यू किया गया।

देहरादून में निकले दो विशालकाय किंग कोबरा, वन विभाग की टीम ने मुश्किल से किया काबू, देखें वीडियो | Two King Cobras Captured Dehradun uttarakhand ifs share video - Hindi Oneindia

दोनों बचाव  राज्य की राजधानी देहरादून के पास हुए इन विषैले सांपों के अचानक बढ़ने के लिए मानसून की बारिश को जिम्मेदार ठहराया गया भारतीय वन सेवा के अधिकारी आकाश वर्मा ने दोनों घटनाओं का विवरण  पर ट्विटर पर शेयर किया।

देहरादून में निकले दो विशालकाय किंग कोबरा, वन विभाग की टीम ने मुश्किल से किया काबू, देखें वीडियो | Two King Cobras Captured Dehradun uttarakhand ifs share video - Hindi Oneindia

 सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है मंगलवार को पोस्ट किए गए एक ट्वीट में वर्मा ने बताया कि वन विभाग के लिए रिस्पांस टीम ने बारिश के बीच देहरादून के पास जामुनवाला में किंग कोबरा को बचाया बचाव के दो वीडियो शेयर करते हुए आईएफएस  अधिकारी ने कहा कि भारी बारिश नागों का  मानव आवासों की बढ़ती घटनाओं का कारण बनाया।

इस गांव में मिला दुर्लभ किंग कोबरा, 15 फीट लंबे सांप को देख थम गईं सबकी सांसें, देखें.. वन अधिकारियों ने कैसे पकड़ा

उन्होंने घटनाओं के फुटेज साझा करते हुए लिखा मानसून के साथ चरम पर नाग अक्शर मानव बस्तियों में उधम करते हैं फुटेज में रैपिड रिस्पांस टीम को एक साथ काम करते हुए एक विशाल किंग कोबरा को बोरी में डालते हुए दिखाया गया।

King Cobra did not kill any human In Nainital district

यह उत्तराखंड में होने वाला एकमात्र स्नेक रेस्क्यू नहीं था दोपहर में वर्मा ने एक और कोबरा रेरेस्क्यू  का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया उन्होंने लिखा 'एक अन्य किंग कोबरा ने देहरादून के पास देर रात को बचाया जाए तौर पर   मानसून की बारिश के साथ उनका निवास स्थान थोड़ा परेशान है कोबरा को दुनिया का सबसे लंबा और विषैला सांप माना जाता है जो भारत और दक्षिण पूर्व एशिया के जंगलों में पाए जाते हैं।



 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3b3xCXM

Related Posts:

0 comments: