पब्जी मोबाइल खेलने वाले लोगो के लिए आयी बड़ी खुशखबरी ,इस फोन के यूजर्स को मिला ये तगड़ा फीचर

वनप्लस ने घोषणा की है कि लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम 'पब्जी' मोबाइल को अब कंपनी की चुनिंदा मोबाइल रेंज पर 90 फ्रेम प्रति सेकंड पर खेला जा सकता है। 

Tecno Spark 5 Price and Specification : चार रियर कैमरे ...

चीनी दिग्गज ने कहा है कि यह सुविधा केवल OnePlus 7 Pro, OnePlus 7T सीरीज़ और OnePlus 8 सीरीज़ पर उपलब्ध होगी 90 एफपीएस का अनुभव 6 अगस्त से 6 सितंबर तक के लिए उपलब्ध होगा यह पहली बार है कि प्ब्जी  मोबाइल किसी भी स्मार्टफोन पर 90fps पर उपलब्ध होगा निश्चित तौर पर ज्यादा फ्रेम प्रति सेकंड की दर से खेलने वालों को गेम काफी स्मूद महसूस होगा और इससे उनके गेम में काफी सुधार आ सकता है। 

ऑनलाइन पबजी में मिली हार से डिप्रेशन ...

वनप्लस ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि वनप्लस 7 प्रो ,वनप्लस 7 सीरीज और वनप्लस 8 सीरीज यूजर्स पब्जी मोबाइल को 90 fps  पर खेल सकते हैं भारत में फीचर गुरुवार से शुरू हो गया है यह फीचर केवल 6 सितंबर तक के लिए पेश किया गया है सभी डिवाइसों का स्क्रीन रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज  और उससे अधिक है दिलचस्प बात यह है कि अनुभव हाल ही में लांच किए गए 1 प्लस नोट पर उपलब्ध नहीं होगा जिसका रिफ्रेश रेट90 हर्ट्ज  है। 

PUBG Mobile Gets The Zombie Treatment With Resident Evil 2 ...

यूं तो 9 fps गेमप्ले दुनिया भर में उपलब्ध होगा फिर भी वनप्लस ने कहा कि यह अनुभव जापान ,कोरिया और मैनलैंड चाइना  में उपलब्ध नहीं होगा पब्जी  मोबाइल एक बैटल रॉयल गेम है जहां प्लेयर्स को जीतने के लिए दुश्मनों से तेज होना जरूरी है ऐसे में इधर-उधर अच्छी सी देखने के लिए स्क्रीन का स्मूथ होना स्कार्प का तुरंत खोलना काफी अहमियत रखता है ऐसे में 9 फ्रेम प्रति सेकंड पर गेम खेलना कारगर साबित होगा। 

PUBG Mobile Lite Now Available for Download in India, पबजी ...

ज्यादा रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले में ज्यादा फ्रेमरेट पर गेम खेलना गेमिंग अनुभव को काफी बढ़ा देगा और प्लेयर्स को अन्य प्लेयर्स की तुलना में अधिक फायदा मिलेगा पब्जी मोबाइल लगातार गेम को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहा है गेम में बीटा वर्जन में हाल ही में नया और पहले से बेहतर Erangel 2.0 जोड़ा गया पॉइंट जोड़ा गया है आप पहले से अधिक आकर्षक दिखता है और मैं अपने कई एलिमेंट को बदला गया है इसके अलावा गेम में पहली बार अपग्रेडेबल आउटफिट गोल्डन फ्रूट को भी जोड़ा गया है। 

Call of duty mobile Download APK for Android (Free) | mob.org

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2CccVMo

Related Posts:

0 comments: