मिट्टी के निचे आयी रोने की आवाज खोदकर देखा तो उड़ गए सबके होश

कहते है जिसकी उम्र लबी होती है उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता  ऐसा ही एक मामला सामने झारखंड के लोहरदगा जिले से आया है। 

मिट्टी में दबा दस दिन का बच्चा जिंदा ...

जहां एक बच्चे को मिट्टी के अंदर से जिंदा निकाला गया है यह पूरा मामला लोहरदग्गा जिले से थाना क्षेत्र का है  
 शनिवार की शाम करीब 7:00 बजे से गुजर रहेगा आदमी को बच्चे की रोने की आवाज है वहां जाकर उसने देखा तो उसके होश उड़ गए। 

यूपी: जमीन में दफन नवजात की रोने की ...

वहां एक नवजात बच्चा जमीन के अंदर दबा हुआ था उसको उसने तुरंत ग्रामीणों को इकट्ठा किया और बच्चे को वहां से निकाला बच्चे को सही सलामत मिट्टी से बाहर निकाला गया बच्चे के ऊपर से सारी मिट्टी हटाई गई फिलहाल यह बच्चा सुरक्षित है ग्रामीणों द्वारा जमीन में गड़ा में मिलने की सूचना पुलिस और बाल संरक्षण विभाग को दी गई है। 

10 days newborn theft at Lucknow Queenmary Hospital - लखनऊ ...

बच्चे को गांव की महिलाओं ने भी दूध पिलाया इतना ही नहीं कई गांवों के कई लोग उस बच्चे को गोद भी लेना चाह रहे हैं लोग यह चर्चा भी कर रहे हैं यह कोई इतना निर्दई कैसे हो सकता है उधर उस गांव मामले में नवजात की माता-पिता की तलाश शुरू कर दी गई है बाल कल्याण विभाग ने बच्चे को एहतियात बरतने के लिए बच्चे को हॉस्पिटल भेज दिया है। 

पश्चिम बंगाल: अनोखी बीमारी से ग्रस्त ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/30GWMYG

Related Posts:

0 comments: