मुकेश अम्बानी अभी से तय करेंगे कौन होगा रिलायंस इंडस्ट्रीज का अगला वारिश ,लेकिन तरीका होगा ये अनोखा

देश के सबसे बड़े कॉरपोरेट घराने रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह में अब भविष्य के उत्तराधिकारी को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। 

मुकेश अंबानी परिवार एशिया में सबसे ...

ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म की बहस के बीच बिजनेस के परिवारवाद को समझते हुए तरह 63 वर्षीय मुकेश अंबानी एक अनोखा फैसले ले रहे हैं ना कोई भाई -भाई की लड़ाई और नहीं बहन को बिजनेस से बिल्कुल दूर ही कर दिया जाए इसलिए कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी फैमिली काउंसिल बनाकर आने वाले समय में अपने बच्चों के लिए सब कुछ स्पष्ट रखना चाहते हैं। 

जानिए कौन हैं अंबानी परिवार की होने ...


पिता होने के नाते वह किसी भी हाथ में कंपनी की बागडोर नहीं सौपना  चाहते बल्कि काउंसिल के मानकों पर   खरा उतरेगा उसे ही जिम्मेदारी सौंपी जाएगी अंबानी काउंसिल में जिन लोगों को उत्तराधिकारी बनाएंगे उसमें उनके तीनों आकाश अंबानी ,अनंत अम्बानी  और ईशा अम्बानी होगी इसी में एक बहार का  व्यक्ति होगा जो  मेंटर और सलाहकार के रूप में कार्य करेगा यह इस तरह का हाल का पहला मामला है  सब कुछ  पहले ही सब कुछ तय किया जा रहा है। 

Mukesh Ambani Nita Ambani Along With Family Cast Vote In Lok Sabha ...

मुकेश अंबानी  की इस योजना के पीछे के पीछे कारण है जो उन्होंने कंपनी की स्थापना करने वाली धीरूभाई अंबानी की निधन के बाद देखा था उनके निधन के बाद मुकेश और अनिल अंबानी का विवाद पूरी दुनिया ने देखा और दोनों भाई अलग हो गई इसलिए मुकेश अंबानी उस तरह की स्थितियों को किनारे कर पहले ही सब कुछ तय कर देना चाहते हैं इस योजना के पीछे आसानी से कारोबार चलाने का उद्देश्य है इस तरह उनका कारोबार हमेशा की तरह बिना किसी पारिवारिक झगड़े चलता रहेगा। 

read full story of mukesh ambani and anil ambani reunite and dispute

रिपोर्ट के मुताबिक मामलों की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि अंबानी यह फैसला लेने का विचार कर रहे हैं ताकि रिलायंस के बिजनेस अंपायर के लिए उत्तराधिकारी तय किया जा सके इस काउंसिल में परिवार के सभी सदस्यों को बराबर हिस्सेदारी मिलेगी इसमें अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ,अनंत अंबानी और बेटी ईशा अंबानी भी शामिल होगी काउंसिल में परिवार के बाहर का एक सदस्य शामिल होगा तो मेंटल और सलाहकार के रूप में काम करेगा हालांकि अभी तक इस रिलायंस इंडस्ट्रीज के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। 

Ambani Brothers Shake Hands - YouTube

आपको बता दे की  भारत के बड़े सबसे बड़े उद्योगपति में एक धीरूभाई अंबानी के बाद मौत के बाद उनके दोनों बेटों में कारोबार के बंटवारे को लेकर काफी संघर्ष चला था मुकेश अंबानी और उनके भाई अनिल अंबानी के बीच रिलायंस की विरासत को लेकर काफी समय तक विवाद चला हालत ऐसी हो गई थी कि भाइयों में बोलचाल तक बंद हो गई थी मुकेश अंबानी नहीं चाहते हैं कि भविष्य में उनके बच्चों के साथ वह हो जो उनके साथ हो चुका है। 

Dhirubhai Ambani, Dilip Shanghvi chosen for Padma awards - Rediff ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/31SZji7

Related Posts:

0 comments: