SSB में निकली 10 वी पास के लिए बंपर भर्ती ,जल्द कर ले आवेदन

 एसएसबी कांस्टेबल रिक्रूटमेंट 2020 के लिए भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। 

सशस्त्र सीमा बल (SSB) में 1522 पदों पर ...

इसे रिक्रूमेंट डाइव के माध्यम से विभिन्न विभागों के कूल  1522 कॉन्स्टेबल पदों को भरा जाएगा इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले बताए गए नियमों के अनुसार आवेदन कर सकते हैं इस रिक्रूमेंट डाइव में  अच्छी बात है इन पदों के लिए नेपाल और भूटान के केंडिडेट भी अप्लाई कर सकते हैं। 

Apply For SSC Constable Recruitment In Delhi Police | SSC ...

इन वैकेंसी के तहत ड्राइवर कारपेंटर  ,कूक लैब असिस्टेंट, वेटर, कारपेंटर, सफाईवाला, कुक, गार्डनर, प्लंबर आदि को अप्वॉइंट किया जाएगा   इन पदों के लिए  आवेदन करने की लास्ट डेट  27 अगस्त 2020 बताई गई है आवेदन करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं जो कैंडिडेट इन पदों के लिए आवेदन  करना चाहते हैं उधर दसवीं  पास या इसके समकक्ष किसी मान्यता  बोर्ड से पास हो साथ ही उनके पास संबंधित क्षेत्र से कोई डिप्लोमा या संबंधित सर्टिफिकेट हो तो और भी अच्छा है। 

SSB Recruitment 2020 For Constable Posts Apply Online | SSB ...

इन पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष थी तय की गई है और ड्राइवर के पद के लिए न्यूनतम आयु  21 वर्ष है अधिकतम आयु सभी पदों के लिए अलग-अलग है इन पदों के लिए अगर आपका चयन होता है तो आपको लेवल थ्री  के अनुसार आपकी सैलरी 21700 लेकर ₹69000 तक होगी। 

delhi police recruitment: Delhi Police Recruitment: दिल्ली ...

आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ssbrectt.gov.in पर जाएंऔर जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट ₹100 आवेदन शुल्क के साथ फार्म भरे वही आरक्षित श्रेणी को कोई शुल्क नहीं देना है .


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/30PFKrv

Related Posts:

0 comments: