टेलीविजन के फेमस कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में इस हफ्ते पुराने सीरियल महाभारत के कलाकार नजर आने वाले हैं।
हाल ही में कपिल शर्मा ने इसको लेकर एक ट्वीट किया जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है इस चैट में कपिल ने लिखा 'आज महाभारतएक्टर्स आ रहे हैं कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो कमेंट भेज दें धन्यवाद' कपिल शर्मा के इस ट्वीट पर फैन्स जबरदस्त सवाल महाभारत के कलाकारों के लिए भेज रहे हैं।
BR chopra wale hain to😍😍😍Koi aur hain to🤮🤮🤮— Amit Srivastava🇮🇳 (@AmitSri42728334) September 21, 2020
वहीं नई महाभारत में भीष्म का किरदार निभाने वाले एक्टर आरव चौधरी ने कपिल शर्मा के ट्वीट बेहद मजेदार जवाब दिया एक्टर आरव चौधरी ने कपिल शर्मा को ट्वीट करते हुए लिखा 'हमें तो नहीं बुलाया' एक्टर के इस ट्वीट पर लोग काफ़ी कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं
We want old mahabharat team. Please it's a request 🙏. Old is gold ❤️@RoopaSpeaks mam , #mukeshkhanna sir , @nitishkrishna8 sir , Gajendra Chauhan, Praveen Kumar, Arjun, @Puneetissar Pankaj Dheer, Gufi Paintal. Please it's a request 🙏#Mahabharat
— Spread_love (@mashsup) September 21, 2020
आपको बता दें कि कपिल शर्मा के शो पर दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाली महाभारत के कलाकार आने वाले हैं ऐसे में फेन्स इस एपिसोड को लेकर काफी एक्साइटेड हैं वह तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं और बोल रहे हैं कि महाभारत बोल रहे है की किरदारों से इन सवालों को जरूर पूछें आप यहां पर देख सकते हैं कि फैन्स किस तरह से रिएक्ट किया।
हमें तो नहीं बुलाया आप ने ...?😊
— Arav Chowdharry (@Aravchowdharry) September 21, 2020
आज महाभारत के ऐक्टर्ज़ आ रहे हैं, कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट में भेज दें। धन्यवाद🙏
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) September 21, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/35XTsvo
0 comments: