मणिपुर की इस महिला ने बनाये के डंठल मास्क तो पीएम मोदी भी हो गए उसके मुरीद

मणिपुर के बिसेनपुर जिले की 27 वर्षीय एक महिला निवेशक ने कमल के डंठल से धागा  और कपड़ा बनाया और अब उसी पौधे के डंठल से मास्क  बनाने का अनोखा काम कर रही है। 

मणिपुर की महिला ने कमल के डंठल से धागा और कपड़ा बनाया, अब बना रहीं मास्क - DAKSHIN BHARAT RASHTRAMAT

राज्य की प्रसिद्ध लोकतल  झील के पास थंगा टोंगब्राम इलाके की निवासी टोंगब्राम विजय शांति ने बताया कि वह 15 महिलाओं के साथ इस परियोजना में शामिल है और 20 और महिलाओं को इस काम के लिए प्रशिक्षित कर रही है। 

Bijayalakshmi of Manipur is making threads from lotus flower stalks, through this work she is giving employment to women who do not have work due to corona | मणिपुर की बिजयलक्ष्मी कमल

लोकतक झील पर बड़ी संख्या में कमल के फूल उगते हैं विजय शांति ने कहा कि उसने 2018 -19 में अपने कारोबार को शुरू करने के लिए कमल  के धागा और कपड़ा बनाया उसके उत्पाद को गुजरात प्रयोगशाला में भेजा गया जिसके लिए हरी झंडी दे दी। 

मणिपुर : महिला ने कमल के डंठल के धागे से बुना कपड़ा, अब बना रही मास्क – UP Dainik Bhaskar

वनस्पति विज्ञान में स्नातक विजय शांति ने कहा मैंने ज्यादातर इंटरनेट से उत्पादन पद्धति के बारे में जाना और मेरे एक शिक्षक ने मुझसे इस जीविका का स्रोत बनाने के लिए कहा तो 2017 -2018  में मैंने यह काम शुरू कर दिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम में भी विजय शांति के प्रयासों की सराहना की है। 

100 Best Images - 2020 - कमल का फूल - WhatsApp Group, Facebook Group, Telegram Group

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन -बिरेन  सिंह ने ट्वीट कर विजय शांति के धागा बनाने और कपड़ा बनाने के प्रयासों की सराहना की उन्होंने ट्वीट किया मन की बात में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमल की धागा बनाने वाली मणिपुर की विजय शांति की सराहना की उन्होंने कमल की खेती और वस्त्र उद्योग के नए आयाम खोल दिए हैं कमल के कपड़ों की विदेशो में काफी मांग है। 

चित्र:Download (4).jpg - ENCYCLOPEDIA


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3ji0H5b

0 comments: