कोरोनावायरस को लेकर आए दिन कुछ ना कुछ रिसर्च सामने आते रहते हैं।
ठंड के मौसम में कोरोना वायरस को लेकर स्टडीज की जा चुकी है लेकिन एक नई स्टडी में वैज्ञानिकों ने बताया कि आखिर सर्दियों में कोरोना क्यों को एक बार फिर तेजी से फैल सकता है रिसर्च के अनुसार गर्मियों में एरोसोल के कणो की वजह से संक्रमण फैल रहा था जबकि वहीं सर्दियों में ड्रॉपलेट्स के सीधे संपर्क में आने से एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं।
यस्टरडे नैनो लेटर्स जनरल में प्रकाशित हुई है स्टडी में यह भी कहा गया है कि फिजिकल डिस्टेंसिंग के अभी के नियम कोरोना को फैलने से रोकने के लिए काफी नहीं है स्टडी के लेखक यानिइंग झू ने कहा हमने कई मामलों में पाया कि रेसीपरेटरी ड्रॉपलेट्स सीडीसी द्वारा बताए गए 6 फीट से ज्यादा की दूरी तय करते हैं शोधकर्ताओं ने कहा कि ऐसी जगह जहां पर तापमान बहुत कम होता है और हुम्मिडिटी ज्यादा होती है जैसे कि मीट की ताजा रखने वाली जगह ऐसी जगहों पर ड्रॉपलेट्स जमीन पर गिरने से पहले 6 फीट से ज्यादा तक की दूरी तय करते हैं।
शोधकर्ताओं का कहना है कि ऐसे वातावरण में वायरस लगातार बना रहता है और कुछ मिनटों से लेकर 1 दिन से अधिक समय तक सफर रहता है झू ने कहा कि यही वजह है कि मीट प्लांट्स में कोरोना के मामले तेजी से फैलते हुए पाए गए हैं शोधकर्ताओं का कहना है कि इसके प्रमुख स्थानों में आसानी से हवा में उड़ जाते हैं और वायरस के छोटे कणों के साथ मिलकर एरोसॉल वायरसकन बनाते हैं जो बोलना ,छींकने और सांस लेने में फैलने लगते हैं एक अन्य लेखक ली झाओ ने कहा यह बहुत छोटे कण होते हैं आमतौर पर 10 माइक्रोन से भी छोटे यह हवा में घंटों तक रह सकते हैं और आसानी से सांस के जरिए शरीर में जा सकते हैं।
वैज्ञानिकों का कहना है कि गर्मियों में ड्रॉपलेट कांटेक्ट की तुलना में एरोसॉल ट्रांसमिशन ज्यादा हुआ जबकि सर्दियों में ड्रॉपलेट कांटेक्ट को ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है झाओ ने कहा इसका मतलब है कि स्थानीय वातावरण के आधार पर लोगों को इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए कई तरह के उपाय करने होंगे ठंडी और नम जगह पर वैज्ञानिकों ने ज्यादा सोशल डिस्टेंसिंग रखने ,मास्क पहनने और एयर फिल्टर के इस्तेमाल की सलाह दी है शोधकर्ताओं के अनुसार गर्म और नरम वातावरण और ठंड और साधारण की एरोसॉल और ड्रॉपलेट्स में कुछ खास फर्क नहीं देखा गया है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2SWCwh1
0 comments: