चीन ने फिर दिखादी अपनी ओकात ,भारत की सिमा के पास दाग दी मिसाइल ,फिर जारी किया वीडयो

चीन और भारत के बीच सीमा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है इसी बीच चीन की सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने भारतीय सीमा के काफी करीब मिसाइलें दागी है। 


राकेट लांचर से लगातार गोले दागे जाने से लद्दाख के पहाड़ कहां उठे चीन के इस युद्धाभ्यास के पीछे का मकसद भारत का पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने को बताया जा रहा है चीन के सरकारी अखबार  ग्लोबल टाइम्स का दावा है कि इस अभ्यास में 90 फ़ीसदी ने नए हथियारों का इस्तेमाल किया गया है। 


ग्लोबल टाइम्स ने कहा कि है अभ्यास पीएलए के तिब्बत थिएटर कमांड की ओर से किया गया है यह युद्ध भाग 4700  मीटर की ऊंचाई पर किया जा रहा है इस अभ्यास का ग्लोबल टाइम्स ने भी जारी किया है इस वीडियो में नजर आ रहा है चीनी सेना अँधेरे में हमला  बोलती है और ड्रोन विमानों की मदद से हमला बोलती है इस वीडियो में चीनी सेना एक पूरी  पहाड़ी को तबाह करते हुए नजर आ रही है। 


भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इससे पहले शुक्रवार को कहा कि सीमा पर बड़ी संख्या में चीनी सेना चीनी सैनिकों की तैनाती दोनों पूर्व में हुए समझौते के बिल्कुल अलग है ऐसे में जब दो देशों के सैनिक थाना वाले इलाकों में मौजूद रहते हैं तो वही होता है जो 15 जून को हुआ जयशंकर ने कहा कि यह व्यवहार ना सिर्फ बातचीत को प्रभावित करता है बल्कि 30 वर्ष के संबंधों को भी खराब करता है।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/37jf46b

Related Posts:

0 comments: