गोवा बीच पर जा रहे है तो ये है आपके लिए खबर ,बीच पर इस जहरीली मछली ने मचाया आतंक

गोवा अपने समंदर के किनारे की खूबसूरती के लिए फेमस है यहां बड़ी संख्या में लोग आते हैं लेकिन अब यहां पर मस्ती भारी पड़ सकती है। 


गोवा के बीचो  पर जहरीली जेलीफिश का आतंक बढ़ गया है पिछले कुछ दिनों में 90 लोगों को जेलीफिश ने डंक मारा है जेलीफिश के संपर्क में आने वाले इन लोगों को उपचार की आवश्यकता पड़ी है इन जहरीली  मछलियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है दरअसल पिछले दो दिनों में गोवा के बागा केलंगयूट बीच पर जेलीफिश का शिकार होने के 55 से अधिक मामले सामने आए हैं जबकि कैंडोलिम बीच पर इस जहरीली मछली ने 10 लोगों को डंक मारा है। 


वहीं दक्षिण गोवा में भी 25 से अधिक मामले सामने आए हैं इसमें जहरीली जेलीफिश का शिकार हुए लोगों को प्राथमिक उपचार की आवश्यकता पड़ी है जेलीफिश के संपर्क में आने पर शरीर में दर्द होता है और यह जिस जगह काटती है वह सुन्न हो जाता है इसके अलावा इसकी वजह से बहरेपन की शिकायत भी मिली है। 

एक रिपोर्ट के मुताबिक बागा बीच पर हुई घटना के बाद मौके पर तत्काल एंबुलेंस को बुलाया गया ऑक्सीजन लगाने के बाद इस व्यक्ति को हॉस्पिटल पहुंचाया गया यह घटना में जेलीफिश द्वारा डंक मारे जाने के बाद एक व्यक्ति के सीने में दर्द और उसे सांस लेने में कठिनाई हुई जेलीफिश दो तरह की होती है सामान्य और जहरीली जेलीफिश लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाती है उनके संपर्क में आने से मामूली जलन होती है लेकिन बहुत ही कम मामलों में जेल के संपर्क में आने से लोगों को नुकसान पहुंचता है हालांकि कहा जा रहा है कि जेलीफिश काफी कम होती है लेकिन हाल ही में घटनाएं तेजी से बढ़ रही है आपको बता दें कि लोग बागा बीच गोवा बीच को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Kj49jl

Related Posts:

0 comments: