क्या किम जोंग की मौत हो चुकी है यहां जाने सोशल मिडिया पर ऐसा क्यों कहा जा रहा है

क्या उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की मौत हो गई है ?

Photo by SMLSN on April 25, 2020. Image may contain: 1 person

सोशल मीडिया पर इन चर्चाओं को उस वक्त बल मिला जब बीजिंग स्थित एक सेटेलाइट चैनल ने सोशल मीडिया Weibo पर यह दावा किया हांगकांग के सेटेलाइट टेलीविजन की वाइस डायरेक्टर शिजियान शिंगजाओ ने उच्च पदस्थ सूत्रों के हवाले से अपने अकाउंट  Weibo  पर लिखा है कि उत्तर कोरिया के नेता का निधन हो गया। 


Photo by Petty Larceny on April 25, 2020. Image may contain: 1 person, standing and suit

  शिजियान  चीनी विदेश मंत्री के करीबी रिश्तेदार है उनके Weibo   अकाउंट पर डेढ़ करोड़  फॉलोअर हालाँकि उनके दावे के उत्तर कोरिया समेत किसी भी देश की एजेंसी ने पुष्टि नहीं की है उत्तर कोरिया की  सरकारी न्यूज एजेंसी  ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है उत्‍तर कोरिया ने किम की  पूरी तरह से अपने स्वास्थ्य के बारे में  ख़ामोशी ओढ़ रखी है किसी को पता नहीं है है कि किम जोंग उन कहां है। 

Photo by Petty Larceny on April 25, 2020. Image may contain: 1 person, standing, tree, outdoor and nature

 हालांकि न्यूज़ एजेंसी ने इस बारे में रिपोर्ट दी है कि चीन ने किम जोंग उन की मदद के लिए  मेडिकल  टीम   भेजी हैं किम जोंग की खराब सेहत के बारे में सबसे पहले 21 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीयमीडिया में अमेरिकी अधिकारी के  हवाले से  रिपोर्ट आई थी कि दिल की सर्जरी के बाद किम जोंग की गंभीर खतरे में हो सकते हैं। 

Photo by HS News on April 25, 2020. Image may contain: 1 person, sitting

इस रिपोर्ट का स्रोत उत्तर कोरिया में विशेषज्ञता रखने वाले एक दक्षिण कोरियाई इंटरनेट समाचार आउटलेट को कहा जा सकता है इसमें रिपोर्ट यह रिपोर्ट आएगी किम जोंग उन इस महीने की शुरुआत में दिल की सर्जरी करवाई थी उसके बाद से उनकी हालत बिगड़ गई है उसके बाद कई रिपोर्टों में कहा गया कि किम  जोंग  अभी ब्रैनडेड की स्थिति में है।

Photo by infoketewel_new on April 25, 2020. Image may contain: 1 person 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3ayDzu4

0 comments: