एक पालतू तोते ने अपने मालिक की जान बचा ली जब घर में आग लग गई थी।
उस वक्त मालिक सो रहा था लेकिन तोते ने हल्ला मचाकर उसे जगा दिया यह सब इतनी जल्दी हुआ कि मालिक को कुछ समझ ही नहीं आया और उसने हड़बड़ी में सिर्फ सामान बटोरा ,तोते को लिया और घर के बाहर दौड़ लगा दी।
यह पूरी कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है यह पूरा मामला क्वींसलैंड का जेके कंगारू इलाके का है जहां के सैल्स्टोन स्ट्रीट में न्गूयेन अकेले रहते हैं और उनके पूरे घर में उनका इकलौता साथी उनका पालतू तोता एरिक ऐसे में जब आग लगी तो एरिक ने ही उसे उठाया न्यूगेन ने कहा मैं सो रहा था लेकिन एरिक के जगाने के बाद उठा तो घर में आग लगी औरधुआँ भर रहा था मैंने एरिक को अपने साथ लिया और सामान पैक कर के घर से बाहर निकल गया।
इस आग को बुझाने में करीब 1 घंटे लगे एरिक ने बताया कि आग लगने वाला इंटीग्रेटर घर में लगा था लेकिन उससे पहले ही एरिक ने मुझे उठा दिया और बड़े खतरे से बचा लियाएरिक के कारनामे के बाद उसकी कहानी हर मीडिया प्लेटफॉर्म पर छा गई ऑस्ट्रेलिया के बड़े मीडिया हाउस एबीसीसे लेकर बीबीसी तक में एरिक की कवरेज हुई और कई लोग एरिक की बुद्धिमता कि सोशल मीडिया पर काफी तारीफ कर रहे हैं .
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/32oSNjY
0 comments: