सोशल मीडिया पर एक बच्चे का क्यूट वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी हंस हंस कर लोटपोट हो जाएंगे।
अक्सर देखा जाता है कि बच्चों की कटिंग कराने में माता-पिता के पसीने छूट जाते हैं बच्चे कुर्सी पर बैठते ही चीज मांगना शुरू कर देते हैं और बालों परकैंची नहीं चलाने देते यहां भी बच्चे ने रोते हुए कटिंग कराई साथ हीनाई को धमकियां भी देता रहा।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चा जैसे ही कुर्सी पर बैठा है और नाइ उसके बाल काट रहा है जैसे ही नाइ ने बच्चे के बालों को काटने के लिए पकड़ा तो वह जोर-जोर से चिल्ला करके बोला' रे यह क्या कर रहे हो पूरे बाल काट दोगे क्या 'आगे आप इस वीडियो में देख सकते हैं किस तरह बच्चा नाई को धमकी दे रहा है।
इस वीडियो को 22 नवंबर को शेयर किया गया थाजिसे अब तक 800000 से ज्यादाव्यूज हो चुके हैं और 47 हजार से ज्यादा लाइक और 8000 से ज्यादा रिट्रीट्स हो चुके हैं हजार से ज्यादा लोग कमेंट भी कर चुके हैं
My baby Anushrut,Every Parents is struggle pic.twitter.com/wN7B510ZwS— Anup (@Anup20992699) November 22, 2020
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3m5I6dV
0 comments: