यहां जाने वैज्ञानिको के रिसर्च का दावा कितना सही है की इस दवा से केवल 24 घंटे में खत्म हो जायेगा कोरोना

कोरोना वायरस की वैक्सीन के साथ -साथ संक्रमितों के लिए भी  असरकारक  दवा को लेकर वैज्ञानिक शोध में जुटे हुए हैं। 



वैज्ञानिकों की एक टीम ने दावा किया है कि उन्होंने एक ऐसी दवा ढूंढ ली है जो मनुष्य के शरीर में मौजूद कोरोना वायरस को सिर्फ 24 घंटे में खत्म करने में सक्षम है इस दवा का नाम एमके-4482/ईआइडीडी-2801  है जिसे  मोलुनुपरिवीर के नाम से भी जाना जाता है इस दवा के इस्तेमाल से कोरोना के मरीजों में संक्रमण फैलने से रोकने के साथ-साथ उन्हें भविष्य में होने वाले गंभीर बीमारियों से भी बचाया जा सकता है।   



  एक रिपोर्ट के मुताबिक जनरल ऑफ नेचर माइक्रोब्स दवा की प्रभावशीलता के बारे में विस्तार से बताया गया है इसमें बताया गया है कि जॉर्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने इस दवा की पहचान की है इस अध्ययन के मुताबिक और उनके इलाज के लिए जाने वाली दवाई के तौर पर यह पहली दवाकोरोना का इलाज कोरोना इलाज में यह गेमचेंजर साबित हो सकती है शोधकर्ताओं ने कहा है क्योंकि यह दवा सामान्य रूप से निगलकर  खाई जाने वाली है इसलिए इस दवा का फायदा  भी अन्य दवा से 3 गुना तेजी से देखने को मिलते हैं मरीज के लक्षणों को देखते हुए यह दवा इस्तेमाल में लाई जा सकती है। 



प्लम्पर  ने कहा कि शुरुआती शोध में इस दवा को इन्फ्लुएंजा जैसे जानलेवा संक्रमण  को खत्म करने में असरदार पाया गया था जिसके बाद कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए इस पर शोध किया गया इस दौरान विज्ञानियों ने कुछ जानवरों को पहले कोरोना से संक्रमित किया और उसके बाद जैसे ही उन जानवरों ने नाक से वायरस को छोड़ना शुरू किया उन्हें तुरंत दवा दी गई मोलूलोपिनावीर दवा देने के बाद संक्रमित जानवरों को स्वस्थ जानवरों के साथ एक ही पिंजरे में रखा गया था कि ताकि  देखा जा सके कि उनमें संक्रमण फैलता है या नहीं। 

Uploading: 948433 of 948433 bytes uploaded.


इस अध्ययन के सह लेखक जोसेफ वुल्फ  ने बताया कि शोध के दौरान यह पाया गया कि संक्रमित जानवरों से स्वस्थ जानवरों में संक्रमण नहीं फैला उनका कहना है कि इस दवा का इस्तेमाल भी संक्रमित मरीजों पर किया जाता है तो महज 24 घंटे में मरीज के संक्रमण से शरीर से संक्रमण खत्म हो जाएगा। 

 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2W30Ijr

Related Posts:

0 comments: