पता नहीं सांप क्यों ले रहे है इस व्यक्ति से बदला ,32 सालो में डस लिया 72 बार ,वो भी अमावस्या के दिन ,यहां जाने क्या है माजरा

क्या सांप वाकई बदला  लेते हैं अब यह सवाल है या फिर रहस्य यह तो पता नहीं है लेकिन एक व्यक्ति के साथ ऐसा  असल में  हो रहा है। 


उसे देखकर तो सब यही कह रहे हैं कि साँप  वाकई बदला लेते हैं यह कहानी है आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले की  कुम्मारा गुट्टा  गांव में रहने वाले सुब्रमण्या की सुब्रमण्यम  को सांपो ने एक या दो बार नहीं बल्कि 72 बार डसा   है उनका कहना है कि सांप पिछले 32 सालों से बिना मतलब हम से बदला ले रहे हैं। 


उनका कहना है कि जब वह पांचवी क्लास में पढ़ते थे तब से पहली बार उन्हें सांप ने काटा था जिसके बाद से साल में दो बार कोबरा उन्हें काटते जरूर है हर साल अमावस्या के दिन  सुब्रमण्यम  के दरवाजे के सामने साँप दिखाई देते हैं वह उस दिन बाहर आने से डरता है 32 सालों से उनके साथ यही हो रहा है इसी बात पर बहुत दुखी महसूस करते हैं। 


उनका कहना है कि मुझे इस बात का पता नहीं की साँप मुझसे इस तरह से बदला क्यों ले रहे हैं सांपों के डर के कारण मैं अपने कामों के लिए बाहर नहीं जा सकता एक किसान होने के नाते मेरे लिए हर साल 50000 खर्च करना कठिन है जब भी मुझे सांप काटता है हर दिन में भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह मुझे सामान्य परिस्थितियों से बाहर निकाले। 


वहीं इस पूरे घटनाक्रम में सांप पकड़ने वाले रघुराम ने कहा जब सांपों के पास कोई स्मृति ही नहीं होती तो वह किसी व्यक्ति को कैसे याद कर सकते हैं और उनसे बदला ले सकते हैं यह केवल मिथक  है सांपों के पास किसी   चीज को पहचाने और याद करने के लिए कोई सामाजिक बंधन,बुद्धि या  स्मृति नहीं होती जो भी चीजें सुब्रमण्यम के साथ हो रही है वह एक महज  संयोग  हो सकता है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3gdE9lm

Related Posts:

0 comments: