ये है जम्मूकश्मीर की पहली महिला बस ड्राइवर ,बड़ी मुश्किलों से बन पायी बस की ड्राइवर

जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले की रहने वाली पूजा देवी ने इतिहास रचा है वे इस केंद्र शासित प्रदेश की पहली महिला बस ड्राइवर बन गई है। 


फिलहाल में जम्मू कटरा रोड पर यात्री बस चला रही है कठुआ  जिले के संधार -बशोली  गांव में पली-बढ़ी 30 साल की पूजा ने कहा कि उन्हें शुरू से  ही ड्राइविंग करने का शौक था और वह काफी दिनों से कार चला रही थी लेकिन वह घड़ी बड़ी गाड़ियां चलाना चाहती थी और उनका यह सपना पूरा हो गया है पूजा ने कहा कि मैं ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं थी इसलिए मुझे कोई बड़ी नौकरी मिलने की उम्मीद नहीं थी लेकिन यह कार्य मुझे सूट करता है मैं जम्मू में टैक्सी और ट्रक भी चला चुकी हूं पूजा देवी ने कहा मैं इस टैबू को तोड़ना चाहता हूं चाहती हूं कि केवल पुरुष ही बस चला सकते हैं  . 


 हकीकत ये है की जब महिलाएं फाइटर जेट्स उड़ा रही है और एक्सप्रेस ट्रेन चला रही है तो बस चलाने में क्या दिक्कत है पूजा ड्राइवर बनने का अवसर मिलने के बारे कहां में जम्मू और कटरा रोड बस यूनियन के अध्यक्ष सरदार सिंह कुलदीप से मिली और उन्हें बस चलाने का अनुरोध किया उन्होंने शुरू में थोड़ी हैरानी दिखाई लेकिन उसके बाद मुझे एक बस दे दी और कहा कि 'जाओ अपने सपने पूरे करो 'पूजा देवी ने कहा कि उनका परिवार आर्थिक रूप से कमजोर था जिसके चलते उन्हें नौकरी करनी पड़ी उन्हें जम्मू में एक प्रतिष्ठित डायरी ड्राइविंग संस्थान से प्रशिक्षित के रूप में प्रतिमाह ₹10000 मिल रहे थे लेकिन वे परिवार के लिए कम पड़ रहे थे इसके बाद उन्होंने भारी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस लेकर खुद ड्राइविंग में उतरने का फैसला किया। 


पूजा देवी के तीन बच्चे हैं उनकी बड़ी बेटी दसवीं कक्षा में है और अक्सर अपने छोटे बेटे को बस में ही ड्राइवर की पिछे सीट के पीछे बिठाकर साथ ले जाती है बस ड्राइवर बनने के फैसले पर उन्हें अपने परिवार का काफी विरोध झेलना पड़ा पूजा ने का है कि उनके परिवार के सदस्य और उनके ससुराल वाले फैसले के खिलाफ थे उसके बावजूद उन्हें ड्राइवर बनने के अपने सपने को आगे बढ़ाने का फैसला किया। 


पूजा देवी कहती है कि लोगों ने बस चलाते हुए देखते हैं तो हैरान होते हैं लेकिन जब भी बस में सवार हो जाते हैं तो उनके इस फैसले की तारीफ करते हैं उन्हें मौका देने वाले जम्मू कटरा बस यूनियन के अध्यक्ष सरदार कुलदीप सिंह कहते हैं कि पूजा एक अच्छी  ड्राइवर है और  गाड़ी चलाते वक्त भरोसे से भरी और सतर्क रहती है। 


. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3aGoVol

Related Posts:

0 comments: