केलोफोर्निया में सांता कॉलेज के कपड़े पहने हुए एक व्यक्ति का विमान की दुर्घटना होने के बाद बिजली लाइनों से बचाया गया।
एक रिपोर्ट के अनुसार सैक्रामेंटो के एक उपनगर में बच्चों को कैंडी वितरित करने के लिए आदमी एक मोटराइज्ड परसनल विमान का उपयोग कर रहा था इसी दौरान उसका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया रविवार की सुबह यह घटना हुई।
घटना के समय सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में जमीनों से ऊपर तारों में उलझा हुआ दिखाई दियाकैलिफोर्निया हाईवे पैट्रोल के नॉर्थ सैक्रामेंटो डिवीजन ने उस व्यक्ति का बचाया।
हाईवे पेट्रोल एक फेसबुक पोस्ट में लिखा पता चला कि शांता छुट्टी से पहले कुछ आखिरी मिनटों का मजा लेने की कोशिश कर रहा था और गर्म तार में पहुंच गया बाद में सैक्रामेंटो फायर डिपार्टमेंट में उस व्यक्ति की मदद की।
दुर्घटना में उसे कोई चोट नहीं आई फायर डिपार्टमेंट ने एक बचाव का एक वीडियो भी शेयर किया है फायर डिपार्टमेंट ने कहा कि आदमी हाइपरलाइट विमान उड़ा रहा था ग्लाइडर नहीं।
In #RioLinda today #Santa may have lost his way but #MetroFire, @SacFirePIO & @SMUDUpdates made sure he was not long delayed.W/o a scratch & full of good cheer we made sure Old St. Nick will use his reindeer when he sees you later this year. #MerryChristmas & #HappyHolidays pic.twitter.com/Tl3vNFzhZm— Metro Fire of Sacramento (@metrofirepio) December 21, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Kv0WOb
0 comments: