लद्दाख में 14 से फिट की ऊंचाई पर भारतीय सेनाओं को डाटा देख चीन को अंतिम वक्त में अपनी रणनीति बदलनी पड़ रही है।
चीन को लग रहा था कि लद्दाख में शून्य से माइनस 30 डिग्री के जमा देने वाले तापमान में भारतीय सेना नहीं टिक पायेगी और अपनी पोस्ट छोड़ निचले इलाकों में आ जाएगी हालांकि जब आजमाने का वक्त आया तो ठीक इसके उलट भारतीय जवान जमा देने वाली सर्दी में भी सरहदों की निगहबनी में डटे हुए हैं जबकि चीनी सैनिकों की हालत कुल्फी जमने जैसी हो गई है।
चीनी सैनिकों की पोजीशन में अब हर 24 घंटे में बदलाव किया जा रहा है इधर बाहर की रणनीति देख चीन अपने सैनिकों के लिए सर्दियों की खरीदारी कर रहा है चीन को लगने लगा है कि भारतीय सैनिक अपनी पोस्ट खाली नहीं करने वाले हैं लिहाजा सैनिकों के लिए सर्दियों की जरूरत की चीजें खरीद रहा हैलद्दाख को में जहां भारतीय और चीनी सेना की तैनाती है वहां तापमान पहले ही माइनस 20 डिग्री से नीचे जा चुका है चीन यहाँ कुछ दिन पहले ही अपने सैनिकों के लिए अतिरिक्त सामान लेकर आया है।
एक अधिकारी ने कहा कि यहां बर्फीली हवाएं और तापमान एक चुनौती रहने वाला है तापमान आने वाले दिनों में शून्य से 40 डिग्री तक चला जाएगा रिपोर्ट के मुताबिक चीन के पास 9 से 10000 सैनिकों के लिए ही सर्दियों के कपड़े थे लेकिन अब जबकि बॉर्डर से सेनाओं की वापसी नहीं हो रही है तो 14 से 15000 फीट की ऊंचाई पर सेनाओं की तैनाती जारी है।
चीन ने महसूस किया है कि उसे भी सर्दियों के लिए सामान की जरूरत पड़ेगी सूत्रों ने बताया है कि पी एल लॉजिस्टिक सपोर्ट ने एक क्वालिटी सुपर टीम बनाई है जो सर्दियों के मौसम के लिए सैनिकों के कपड़े खरीद रही है इस टीम को अच्छी क्वालिटी के कपड़े खरीदने फास्ट डिलीवरी करने का काम दिया गया है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2JuNSrf
0 comments: