101 साल की इटली की महिला अपनी लाइफ में बहुत कुछ देख चुकी है जैसे की विश्वयुद्ध ,स्पेनिश फ्लू के बाद वह जानलेवा कोरोना महामारी की जंग में जीत चुकी है।
मारिया ओरसिंघेर का नाम हाल ही में कोरोनायोद्धाओ की लिस्ट में शुमार हो चुका है दिलचस्प बात यह है कि मारिया कोरोना से एक या दो बार नहीं बल्कि तीन बार संक्रमित हुई है मारिया ओरसिंघेर की कोरोना की चपेट में आने से ईटली के डॉक्टर से भी काफी हैरान थे क्योंकि इतनी उम्र में जानलेवा महामारी का शिकार होना खतरे से खाली नहीं है।
मारिया पहली बार फरवरी में कोरोना से संक्रमित हुई थी डॉक्टर्स को उनकी बेटी कार्ला ने बताया कि मैंने मां को फरवरी में अस्पताल में भर्ती करवाया था पहली बार कोरोना से ठीक होने के बाद डॉक्टरों ने मुझे बताया कि उन्होंने कभी भी इतनी उम्रदराज व्यक्ति को को इतना जल्दी होते हुए नहीं देखा इस महामारी से आसानी से ठीक हो कर अपने घर जा चुकी थी कोरोना के दौरान उन्हें सांस लेने में किसी असिस्टेंट की सहायता की जरूरत भी नहीं पड़ी और ना ही उनको बुखार था।
जुलाई में इस बुजुर्ग महिला ने अपना 101 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया सितंबर में दोबारा उन्हें तेज बुखार आया और हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया सितंबर में दोबारा उन्हें तेज बुखार है और तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया उसी दौरान उन्हें कोरोना टेस्ट करवाया गया जिसमें भी पॉजिटिव पाई गई ओरेसिंघर का 18 दिन तक 18 दिन तक हॉस्पिटल में इलाज चला लेकिन लोकल मीडिया के अनुसार ओरेसिंगेर की उम्र को ध्यान रखते हुए अस्पताल में डॉक्टर ने उनके प्रति अधिक एतिहाद थी हालांकि तीसरी बार उन में कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखे।
फिलहाल मारिया बेड रेस्ट कर रही है वो सुन नहीं सकती इसलिए अपने बच्चों के साथ बातचीत करने में असमर्थ है मारिया ओरेसिंघर का जन्म जुलाई 1919 को इटली के गगियो में हुआ था उनकी बेटियों ने बताया कि डॉक्टर और नर्स उनकी देखभाल कर आस्चर्यचकित है 9 माह की ड्युरेशन में उनकी मां तीन बार कोरोना पॉजिटिव पाई गईं और तीसरी बार भी उन्होंने इस महामारी को मात दे दी।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/37lGYNi
0 comments: