MDH के मसाले कम्पनी के मालिक का हुआ निधन ,कभी 1500 रूपये लेकर आये थे पाकिस्तान से ,यहां जाने कैसे शुरू किया इतना बड़ा बिजेनस

देश की जानी मानी कंपनी  एमडीएच मसाले के मशहूर मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का 97 साल की उम्र में देहांत हो गया।  


धर्मपाल गुलाटी अपने अंदाज और इतने आयु में भी अपनीचीयर चीर परिचित मुस्कान को लेकर देश की जानी-मानी हस्तियों में गिनी जाते थे  उन्हें बड़ों से लेकर बच्चों तक हर कोई पहचानता था महाशियन दी हट्टी नाम से बनाई गई मसालों को उनकी कंपनी देश के सबसे पहले मसालों के लिए जाने वाली कंपनियों में से एक है। 


वह  MDH के  एड्स में  अक्सर दिखाई देते थे जहां उन्हें उनके अंदाज में देखा जा सकता था उन्हें महाशय जी कहकर बुलाया जाता था उन्हें मसलो का  बादशाह भी कहा जाता था महाशय  धर्मपाल का जन्म 27 मार्च 1923 को पाकिस्तान में सियालकोट  में हुआ था उनके पिता का नाम महाशय चुन्नी लाल और माता का नाम  चनन देवी था एमडीएच की वेबसाइट के अनुसार मसालों का उनका पैतृक व्यापार था। 


 हालांकि उन्होंने अपने पिता की मदद से दूसरे कई व्यापार जमाने की कोशिश की लेकिन वह जमा  पाए फिर उन्हें अपने पिता के ही मसालों के व्यापार में हाथ बँटाना  शुरू किया महाशयां दी हट्टी या फिर 'देगी मिर्च वाले' लोग के नाम से जाना जाता है विभाजन के बाद वह भारत आये और दिल्ली पहुंच गए यहां उनके पास केवल 15 सो रुपए थे पहले उन्होंने 650 रूपये  का एक तांगा खरीद कर उसे चलाना शुरु कर दिया बाद में उन्होंने एक  खोखा खरीद कर अपने मसालों का व्यापार शुरू कर दिया और इस तरह से स्वतंत्र भारत में शुरू हो गया महाशयां दी हट्टी का सफर, जो अब इतनी बड़ी कंपनी बन चुकी है और महाशय जी के नाम से जानी जाती है। 


महाशय धर्मपाल गुलाटी को पिछले ही वर्ष देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2VwUg3S

Related Posts:

0 comments: