आजकल सबसे बड़ी समस्या पानी की है ये एक ग्लोबल समस्या बन चुकी है।
पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण की वजह से शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है ऐसे में एक 9 साल की बच्ची ने ऐसा अविष्कार किया है जिससे इस परेशानी का हल मिल सकता है इस मणिपुर की 9 साल की बच्ची ने पर्यावरण एक्टिविस्ट Licypriya Kangujam ने एक ऐसा यंत्र तैयार किया है जिसकी मदद से हवा को पानी में बदला जा सकता है इसके लिएकंगजूम सोलर एनर्जी की मदद लेती है।
इस बच्ची का दावा है कि इस आविष्कार के बाद पूरी दुनिया में पानी की समस्या का हल निकल सकता है कंजुगम ने इस डिवाइस का नाम सुकीफू-2 रखा है कंगजुम का कहना है कि इस डिवाइस को कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है एक वीडियो के जरिए कंगजुम ने दिखाया कि कैसे उनकी डिवाइस 1 घंटे के अंदर 150 मिलीलीटर पानी बना सकती है एक लीटर पानी तैयार होने के लिए इस यंत्र को साथ 8 घंटे लगते हैं।
बच्ची का यह भी कहना है कि इस यंत्र का आउटपुट कई चीजों पर निर्भर करता है और इस डिवाइस से दिन भर में 1 गैलन शुद्ध पानी भी तैयार किया जा सकता है और पानी की ग्लोबल समस्या के लिए कारगर साबित हो सकता है सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी तेजी से वायरल किया जा रहा है लोग इस छोटी सी बच्ची के अविष्कार की काफी तारीफ कर रहे है।
Demonstration of my “SUKIFU-2” device which can convert air into water.Millions of people are dying every year due to global water crisis bcoz of climate change & natural disaster. My small portable & very cheap affordable device will help to solve the global water crisis. 1/2 pic.twitter.com/xOpHe7k146— Licypriya Kangujam (@LicypriyaK) January 5, 2021
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2L8JrDI
0 comments: