जिस महुआ की शराब पीकर टूट रहे थे घर ,अब इस जिले की महिलाओ को महुआ ने बना दिया अमीर

महुआ का प्रयोग ज्यादातर  शराब में होता था लेकिन अब जसपुर जिले में महुआ महिलाओं के लिए रोजगार का साधन बन गया है। 


दरअसल जसपुर जिले में महुआ का काफी उत्पादन होता है इसका सबसे ज्यादा उपयोग शराब बनाने में होता था और शराब पीकर लोग वहां पर उत्पात मचाते थे लेकिन अब महुआ लोगों के स्वास्थ्य लाभ दे रहा है इतना ही नहीं इससे महिलाओं की आर्थिक स्थिति में भी सुधार हुआ है। 


शराब से होने वाले नुकसान को देखकर जसपुर की हरमीत पावा ने ऐसी महिलाओं को जोड़कर आशाएं में स्व सहायता समूह बनाया जो आर्थिक रूप से कमजोर है इन महिलाओं का स्व सहायता समूह बनाकर उन्होंने महुआ से कई प्रकार के रसगुल्ला ,चॉकलेट ,केक लड्डू समेत दर्जन कई मिठाइयों का निर्माण शुरू किया। 




मिठाइयों की मार्केट में काफी मांग है और स्थानीय बाजारों में भी इनके उत्पादों की काफी खपत होती है इन उत्पादों की बिक्री करके स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आर्थिक रूप से समृद्ध भी हो रही है। 


कुछ महिलाएं ऐसी है जो पहले दूसरों के घरों में झाड़ू पोछा किया करती थी लेकिन अब यही महिलाएं स्वरोजगार सेअच्छी खासी कमाई करती है  और अपने परिवार का भी अच्छी तरह से पालन पोषण कर रही है आइसक्रीम ,सब्जिया ,अचार समेत कई चीजें बना रही है वहीं जिले के कलेक्टर  ने  भी महिलाओ  की  सराहना की है। 


 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3bh61ED

Related Posts:

0 comments: