इस नदी में सोने के सिक्के मिलने की उडी अफवाह तो गांव वालो ने कर डाली सारी नदी की खुदाई ,यहां जाने क्या है माजरा

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के कुरावर में सोने के सिक्के निकलने की अफवाह से सारे गांव के लोगों में हलचल बढ़ा दी  लोगों ने पूरी नदी को खोद दिया। 


दरअसल राजगढ़ जिले के कुरावर के कुछ ही दूरी पर स्थित इस शिवपुरा और गुण पुरा में पार्वती नदी पर है उसमें सोने के सिक्कों निकलने की अफवाह से ग्रामीण तत्काल हलचल में आ गए और अफवाह  फैलते  ही लोगों ने नदी को खोदना शुरू कर दिया और कुछ ही देर में वहां पर एक गांव के सैकड़ों लोग नदी खोदने के लिए पहुंच गए। 



जब इस बात की जानकारी राजस्व विभाग को मिली तो पटवारी भी देखने के लिए पहुंचे लेकिन सिक्के नहीं मिले लेकिन गांव के लोग बड़ी संख्या में खुदाई जरूर करते हुए नजर आए शिवपुरा गांव सीहोर और राजगढ़ जिले की सीमा पर स्थित है पार्वती नदी इन दोनों जिलों को काटती  है 5 दिन पहले ग्रामीणों को सूचना मिली कि नदी में कुछ सोने चांदी के सिक्के निकल रहे हैं इसके बाद गांव के लोग पार्वती नदी में सोने के सिक्के को खोजने के लिए निकलने लगे। 



पिछले 5 दिनों में यहां काफी संख्या में लोग जमा हुए हैं जिनमें बड़े बच्चे महिलाएं सभी अलग-अलग जगह पर नदी को खोज रहे हैं आपको बता दें कि सूचना के बाद सीहोर पुलिस भी जांच करने पहुंची है तहसीलदार ने बताया कि पार्वती नदी के किनारे कुरावर कुरावर के पास नाना साहब मराठा राजा की समाधि है इसी रास्ते से मुगल भी निकले थे ऐसे में जब ग्रामीणों को सूचना लगी कि नदी में 8 से 10 की संख्या में मुगल कालीन समय के सिक्के मिले हैं तो यह पूरी अफवाह  क्षेत्र में फैल गई और लोग नदी खोजने में लग  गए  इसके बाद पुलिस और राजस्व विभाग ने ग्रामीणों को काफी समझाया लेकिन ग्रामीण इस बात को आसानी से मानने के लिए तैयार ही नहीं थे। 



  इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/39h694H

0 comments: