अंतरिक्ष में आपने धूमकेतु की पूंछ के बारे में तो सुना ही होगा।
कहा जाता है कि अंतरिक्ष में केवल धूमकेतु की पूंछ होती है लेकिन कई बार कुछ दूसरे पिंडो को भी पूछ अंतरिक्ष में नजर आने लगती है इन दूसरे पिंडों की पूछ भी उसी प्रक्रिया से बनती है जैसे धूमकेतु की बनती है खगोलविदो को इन दिनों बुध ग्रह की पूंछ नजर आ रही है खगोलविदो के अनुसार इन दिनों धूमकेतु की तरह बुध ग्रह की पूंछ दिखाई दे रही है यह पूछ बुध ग्रह से लाखों किलोमीटर तक दूर तक जा रही है और हल्के पीले और नारंगी रंग की है।
हालांकि खबरों के मुताबिक ऐसा सौरमंडल में बुध ग्रह की स्थिति की वजह से हो रहा है उनके अनुसार सौरमंडल में बुध ग्रह सूर्य के सबसे नजदीक होता है इन दोनों के बीच दूरी 58 करोड़ किलोमीटर की है इस वजह से बुध ग्रह पर लगातार सौर विकिरण और सौर पवन की बारिश होती रहती है वैसे बुध ग्रह का भार पृथ्वी के 5 . 5 परसेंट ही है और इसका गुरुत्वाकर्षण भी काफी कम है और यही वजह है कि इस ग्रह में वायुमंडल जैसी कोई भी चीज नहीं है।
सौर विकिरण के दबाव की वजह से ही धूमकेतु में पुंछ बनती है जब धूमकेतु सूर्य के नजदीक आता है तो धूमकेतु के अंदर की बर्फ को साफ करते हुए इसकी धूल धूम केतु से दूर जाती है तो इस दौरान धूमकेतु की पूंछ बन जाती है और ऐसा ही बुध ग्रह का कारण है इसके बनने की वजह सोडियम केपरमाणु है जब यह परमाणु चमकते हैं जब सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणें पड़ती है इसी प्रक्रिया की वजह से धूमकेतु की तरह बुध ग्रह पर भी पूंछ दिखाई दे रही है और यह लगभग 35लाख किलोमीटर लंबी दिखाई देती है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3pZhOf0
0 comments: