चार दिन चिड़िया खटखटा रही थी खिड़की केकांच को,आखिर वो ऐसे क्यों कर रही थी , आईएफएस ने दिया ये जवाब वीडियो

सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ वीडियो शेयर होते ही रहते हैं  वो वायरल हो जाते है। 


एक  चिड़िया का वीडियो शेयर हो रहा है जिसमें चिड़िया रोज खिड़की पर आकर चोंच से खटखटाती  है कि यूजर वीडियो शेयर कर इसकी वजह पूछी तो आईएफएस ऑफिसर प्रवीण गोस्वामी ने जवाब दिया जिसको सुनकर आपको भी हंसी आ जाएगी। 

  

. वीडियो में देख सकते हैं कि चिड़िया खिड़की पर बैठी है और खिड़की को चोंच  मार रही है यूजर ने  वीडियो को शेयर करते हुए लिखा 'क्या कोई बता सकता है कि और खिड़की पर रोज आकर चोँच  से क्यों खटखटाती है आज चौथा दिन है' साथ ही उन्होंने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर्स को भी टैग किया। 


आईपीएस ऑफिसर प्रवीण गोस्वामी ने जवाब देते हुए लिखा चिड़िया की पर खुद की परछाई देख रही थी और गलती से खुद को कंपटीशन समझ रही थी और इसलिए वह खटखटा रही थी यह सामान्य है यह मेटिंग के मौसम की शुरुआत का संकेत भी हो सकता है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद'


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3pD7N7d

Related Posts:

0 comments: