सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ वीडियो शेयर होते ही रहते हैं वो वायरल हो जाते है।
एक चिड़िया का वीडियो शेयर हो रहा है जिसमें चिड़िया रोज खिड़की पर आकर चोंच से खटखटाती है कि यूजर वीडियो शेयर कर इसकी वजह पूछी तो आईएफएस ऑफिसर प्रवीण गोस्वामी ने जवाब दिया जिसको सुनकर आपको भी हंसी आ जाएगी।
. वीडियो में देख सकते हैं कि चिड़िया खिड़की पर बैठी है और खिड़की को चोंच मार रही है यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा 'क्या कोई बता सकता है कि और खिड़की पर रोज आकर चोँच से क्यों खटखटाती है आज चौथा दिन है' साथ ही उन्होंने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर्स को भी टैग किया।
आईपीएस ऑफिसर प्रवीण गोस्वामी ने जवाब देते हुए लिखा चिड़िया की पर खुद की परछाई देख रही थी और गलती से खुद को कंपटीशन समझ रही थी और इसलिए वह खटखटा रही थी यह सामान्य है यह मेटिंग के मौसम की शुरुआत का संकेत भी हो सकता है।
The bird is seeing its own reflection on the window glass & mistaking it to be a potential competition. Hence the constant pecking. It's quite common. This could also be an indication of beginning of mating season. Just a horny bird, IMHO. https://t.co/MXvBUqNRqy
— Praveen Angusamy, IFS 🐾 (@PraveenIFShere) December 29, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद'
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3pD7N7d
0 comments: