पाकिस्तान अपने JF-17 को बताता है राफेल से बेहतर ,यहां बताये कौन सा फाइटर जेट है बेहतर

पाकिस्तान ने हाल ही में अपनी एयर फोर्स में लड़ाकू विमान jf-17 थंडर ब्लॉक 3 को शामिल किया है। 


पाकिस्तान  चीन की मदद से अपने लिए बनाया है इसी मांग को लेकर पाकिस्तान का कहना है कि यह लंबी दूरी तक निगरानी करने में सक्षम है और जब से यह विमान पाकिस्तान एयर फोर्स में शामिल हुए हैं तभी से कुछ पाकिस्तानी और उनके चाहने वालों का कहना है कि jf-17 भारत के राफेल से कई मामलों में बेहतर है आज आपको बताते है की  कोनसा विमान किस को कहा तक टक्कर  देता है इसके बारे में बताते हैं  राफेल भारतीय एयरफोर्स में शामिल होने के बाद  चिन ने माना कि jf-17 की तुलना में फ्रांस में बने राफेल को अभी दुनिया की सबसे उन्नत लड़ाकू विमान माना जाता है। 



 रिपोर्ट में चीन ने कहा कि भारत ने बड़ी  बड़ी कीमत अदा करके राफेल  खरीदा है जिससे पाकिस्तान पर काफी दबाव पड़ा है क्योंकि राफेल दुनिया के सबसे बेहतरीन लड़ाकू विमानों में से एक है  पाकिस्तान jf-17 की बात करें तो यह मल्टीरोल एयरक्राफ्ट है जो हवा  से हवा और जमीन से हवा से जमीन में मार कर सकता है चीन में इसने कुछ नई तकनीक भी जोड़ी है जिसके बाद इसकी क्षमता बढ़ गई है इसमें पीएफ 15 मिसाइलेंइस्तेमाल होने लगी  है जिसमें इंफ्रारेड सिस्टम भी लगा है इस मिसाइल की रेंज 300 किलोमीटर है और यह सबसे एडवांस्ड मिसाइलों में से एक है। 



इस विमान को पाकिस्तान के पुराने लड़ाकू विमानों जैसे 5c पीजी मिराज और मिराज 5 की रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है लंबी दूरी तक हमला करने में भी jf-17 राफेल जेट के आगे कहीं नहीं टिकता राफेल से 3700  किलोमीटर तक मार सकता है जबकि jf-17 2037 किलोमीटर तक हमला करने की  काबिलियत  रखता है वही स्पीड के मामले में jf-17 कि ज्यादा से ज्यादा 1975 किलोमीटर प्रति घंटा स्पीड है वही राफेल जेट की ज्यादा से ज्यादा स्पीड 2130 किलोमीटर की घंटा की स्पीड है। 



राफेल विमान jf-17  की तुलना में ज्यादा हथियार और इंधन लाने में सक्षम है राफेल विमान 1 मिनट में 60000 फुट की ऊंचाई तक जा सकता है  वही राफेल 24500 किलो उठाकर ले जाने में सक्षम है वही jf-17 एक बार में 12,386 किलोग्राम वजन उठा सकता है। 


राफेल की लंबाई 15. 3 मीटर और ऊंचाई 5. 3 मीटर है जबकि विंगस्पैन सिर्फ 10 . 9 मीटर है जो पहाड़ी क्षेत्र में उड़ने में मदद करता है वही jf-17 फाइटर जेट 14.  9 मीटर लंबा है और 4 . 7 मीटर ऊंचा है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/38d125X

Related Posts:

0 comments: