फेसबुक यूजर्स के लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है एक रिपोर्ट में दावा हुआ है कि किसी ने फेसबुक यूजर्स के फोन नंबर चुरा लिए गए।
फोन नंबर से भरे डेटाबेस को चुरा लिया है और इस डाटा को बेचने के लिए टेलीग्राम बॉट का इस्तेमाल किया जा रहा है इसका खुलासा करने वाले व्यक्ति का कहना है कि बोर्ड चलाने वाले व्यक्ति के पास 53 करोड़ यूजर्स की जानकारी है इसमें 6 लाख से अधिक भारतीय यूजर्स को डाटा भी शामिल है स्पाइस डेटाबेस को बहुत पहले फेसबुक सिक्योरिटी में आई समस्या के दौरान तौर पर निकाला गया था फिर फेसबुक ने इस समस्या को 2019 में ठीक भी कर दिया था।
एक रिपोर्ट में दावा किया है कि एक सिक्योरिटी रिसर्च Alon Gal ने पता लगाया है कि फेसबुक यूजर्स की फोन नंबर को टेलीग्राम में बेचा जा रहा है बेचने वाले टेलीग्राम बॉट का इस्तेमाल किया इसको फेसबुक में आई एक सिक्योरिटी प्रॉब्लम के दौरान चुरा लिया गया था आपको बता दें कि डेटाबेस की जानकारियां भी शामिल है इसके अलावा और भी कई देश शामिल है जिसकी लिस्ट ट्वीट के जरिए शेयर की गई है।
ऐसे में सवाल उठता है कि टेलीग्राम बॉट का ही इस्तेमाल क्यों किया जा रहा है इस पर रिपोर्ट का कहना है कि यदि किसी व्यक्ति के पास किसी और व्यक्ति की फेसबुक यूजर आईडी है तो है उस व्यक्ति का फोन नंबर पा सकता है तो इसके विपरीत यदि उसके पास उस व्यक्ति का फोन नंबर है तो मैं उसकी फेसबुक यूजर आईडी पास आता है बोर्ड के जरिए एक जानकारी को अनलॉक करने के लिए एक क्रेडिट लगेगा जिसके लिए व्यक्ति को $20 कीमत देनी होगी जो भारत में लगभग 1450 रूपये है रिपोर्ट के अनुसार डाटा को थोक मात्रा में भी बेचा जा रहा है जिसके लिए 10,000 क्रेडिट की कीमत $5000 यानी ₹3,65,000 है।
In early 2020 a vulnerability that enabled seeing the phone number linked to every Facebook account was exploited, creating a database containing the information 533m users across all countries.It was severely under-reported and today the database became much more worrisome 1/2 pic.twitter.com/ryQ5HuF1Cm— Alon Gal (Under the Breach) (@UnderTheBreach) January 14, 2021
. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3t4pLCd
0 comments: