XIOMI का 5G का रेडमी नोट 9T फोन हुआ एकदम सस्ते में लॉन्च ,यहां जाने क्या है इसके शानदार फीचर्स

भारत में अपने बजट फोन के लिए पॉपुलर कंपनी शियोमी ने ग्लोबली  अपना नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 9T लॉन्च कर दिया है। 


इस कंपनी ने इस नए फोन को मिड सेगमेंट में पेश किया है और खास बात यह है कि यह एक 5G स्मार्टफोन है इसके अलावा इसके बाकी फीचर्स की बात करें तो यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800 U प्रोसेसर और 5000  एमएच बैटरी जैसे फीचर के साथ आता है। 


रेडमी नोट 9 T 5Gके 4GB रैम प्लस 64GB स्टोरेज वैरीअंट को लॉन्च ऑफर के तहत ₹17,870 में लॉन्च किया गया हैवही फोन के 4GB रैम प्लस 128GB वेरिएंट को ₹24,300 में पेश किया गया है कहा जा रहा है कि यह फोन चीन में लॉन्च हुए कंपनी के रेडमी नोट 9 5G का रीब्रांडेड वर्जन है। 



 ये  फोन का दो कलर वैरीअंट नाइट फॉर ब्लैक और डब्रेक  पर्पल में पेश किया गया है फोन को 11 जनवरी से mi.com और अमेजन समेत दूसरे प्लेटफार्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि फोन मैं क्या खासियत है।

 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3s8ekc4

Related Posts:

0 comments: