भारत में अपने बजट फोन के लिए पॉपुलर कंपनी शियोमी ने ग्लोबली अपना नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 9T लॉन्च कर दिया है।
इस कंपनी ने इस नए फोन को मिड सेगमेंट में पेश किया है और खास बात यह है कि यह एक 5G स्मार्टफोन है इसके अलावा इसके बाकी फीचर्स की बात करें तो यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800 U प्रोसेसर और 5000 एमएच बैटरी जैसे फीचर के साथ आता है।
रेडमी नोट 9 T 5Gके 4GB रैम प्लस 64GB स्टोरेज वैरीअंट को लॉन्च ऑफर के तहत ₹17,870 में लॉन्च किया गया हैवही फोन के 4GB रैम प्लस 128GB वेरिएंट को ₹24,300 में पेश किया गया है कहा जा रहा है कि यह फोन चीन में लॉन्च हुए कंपनी के रेडमी नोट 9 5G का रीब्रांडेड वर्जन है।
ये फोन का दो कलर वैरीअंट नाइट फॉर ब्लैक और डब्रेक पर्पल में पेश किया गया है फोन को 11 जनवरी से mi.com और अमेजन समेत दूसरे प्लेटफार्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि फोन मैं क्या खासियत है।
We just launched our first ever 5G Redmi Note smartphone, #RedmiNote9T!Here's a very quick bite-sized version of all the best moments. #ReadySet5G pic.twitter.com/1IsliN0W0i— Xiaomi (@Xiaomi) January 8, 2021
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3s8ekc4
0 comments: