रेलवे के एसी थ्री टियर कोच में सफर करना हो अब और भी सस्ता होने के साथ सुविधाजनक भी होने जा रहा है।
रेलवे नियम यात्रियों के लिए ट्रेनों में नई सुविधाओं से लैस डिजाइन के एसी कोच लगा दिए हैं नए एसी थ्री टियर कोच को टूरिस्ट क्लास भी कहा जाएगा इसका किराया भी काफी कम होगा यही नहीं अब यात्री कम पैसों में ऐसी क्लास की सफर का मजा ले सकते हैं।
खास तौर पर डिजाइन किए गए इन कोच को कई नई सुविधाएं हैं वही इसमें 72 की जगह 83 बर्थ है नए कोच में 83 कोच है जबकि फिलहाल की थर्ड एसी कोच में 72 सीट होती है हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिक स्विच गियर को कोच फ्रेम के नीचे शिफ्ट करने की वजह से यह संभव हो सका है।
हर सीट के लिए एसी वेंट दिया गया है ताकि यात्रियों को ऐसी सफर का फायदा मिल सके फिलहाल कोच कि सिर्फ टॉप पर एसी वेंट होता है बर्थ डिजाइन और कुशन में सुधार किया गया है वहीं कोच के कलर पैटर्न में भी बदलाव किया गया है मिडिल और अपर बर्थ में चढ़ने के लिए सीढ़ियां दी गई है वही कोई आपातकालीन स्थति से बचने के लिए आधुनिक फायर सेफ्टी इंतजाम किए गए।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3tMuYPd
0 comments: