सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होरहा है जिसे देखकर आपको काफी हंसी आएगी।
यह वीडियो पाकिस्तान की है इस वीडियो में पाकिस्तानी पुलिस ने एक बार फिर से फिल्मी स्टाइल में लोगों का काफी मनोरंजन किया इस वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं कि पाकिस्तान के किसी शहर की छत पर पुलिसवाला पतंगों को समेट रहा हैं वहीं एक आरोपी की दीवार के सहारे छज्जे पर छिपा हुआ है।
वीडियो देखते हुए लग रहा है की वह उसी व्यक्ति को ही ढूंढ रहे हैं वहीं पास के मकान के लोग चोर पुलिस का वीडियो रिकॉर्ड करने में लगे हुए हैं पुलिस वाले आरोपी को फोन करते हैं लेकिन आरोपी उस समय फोन को ऑफ कर देता है यह देख वीडियो बनाने वाला दूर से कहते हुए नजर आ रहे हैं पीछे तो देखो ,पीछे तो देखो आरोपी व्यक्ति छज्जे पर लेटा रहता है।
पाकिस्तानी पुलिस वाला उसे ढूंढ नहीं पाता वीडियो काफी मजाकिया है वही एक बच्चा है इस वीडियो में यह कहते भी सुनाई दे रहा है कि मारा जाएगा, नहीं बचेगा इस पर उसकी मां कहती है कि नहीं मरेगा बच जाएगा इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस के बड़े अधिकारी केवल औपचारिकता निभा रहे हैं और दूसरे आरोपी पुलिस के जाने का इंतजार कर रहा है सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।
what happened in Rawalpindi during basant today 🤣 pic.twitter.com/Otl9je748u
— Sir Saith Abdullah (@SaithAbdullah99) February 19, 2021
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3sgNw8K
0 comments: