ऑस्ट्रेलिया ने फेसबुक पर न्यूज छापने के मांगे पैसे तो फेसबुक ने किया सभी ऑस्ट्रेलियन मिडिया को बेन ,अब ऑस्ट्रेलियन पीएम ने पीएम मोदी से बात

फेसबुक द्वारा आस्ट्रेलिया के यूजर्स पर रोक लगा दी गई इस को लेकर शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन फेसबुक से अनुरोध किया है कि वह रोक को हटा ले। 



आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में न्यूज़ दिखाने के लिए पैसा देने के कानून से भड़के  फेसबुक ने सभी समाचार वेबसाइटों को खबरें पोस्ट करने पर प्रतिबंध लगाते हुए खुद अपना पेज भी ब्लॉक कर दिया है जिसके बाद फेसबुक की मीडिया और शक्तिशाली प्रोधोगिकी   कंपनियों के बीच तकरार बढ़ गई है इससे पहले विवादित कानून पेश किए जाने पर गूगल ने भी ऑस्ट्रेलिया में अपने सर्च इंजन को बंद करने की धमकी दी है। 




मॉरीशस ने फेसबुक विवाद के बारे में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी गुरुवार को बात की और ब्रिटेन ,कनाडा और फ्रांस के नेताओं के साथ भी ऑस्ट्रेलिया की प्रस्तावित कानून के बारे में बात कर रहे हैं उन्होंने कहा कि उनकी सरकार देश में टेक कंपनियों की धमकियों से डरने वाली नहीं है प्रधानमंत्री  कॉट मॉरिसन ने फेसबुक से कहा है कि वे समाचार प्रकाशित करने वाले व्यवसाय उसे वार्ता शुरू शुरू करें इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अन्य देश भी समाचार साझा करने के एवज में डिजिटल कंपनियों से शुल्क वसूलने के उनकी सरकार के कदमों का अनुसरण कर सकते हैं। 



आपको बता दे की ऑस्ट्रेलिया सरकार और फेसबुक के बीच चल रहे विवाद के बीच बजे न्यूज़ कंटेंट की भुगतान को लेकर लाया जाने वाला वो कानून है जिस्मे  अगर फेसबुक अपने प्लेटफार्म पर कोई न्यूज़ शेयर करता है तो   इसके बदले उसे संबंधित मिडिया  कंपनी को पैसे देने होंगे उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया जो भी कर रहा है उसमें कई देशों की दिलचस्पी है इसलिए गूगल के समान ही फेसबुक को भी आमंत्रित करता हूं कि वह रचनात्मक तरिके से वार्ता करें। 



क्योंकि वे जानते हैं कि आस्ट्रेलिया  जो करने जा रहा है उसका अनुसरण कई पश्चिमी देश कर सकते हैंमॉरिसन ने ऑस्ट्रेलिया के लोगों की समाचार तक पहुंच तथा इसे साझा करने से फेसबुक द्वारा गुरूवार को रोके जाने के कदम को एक खतरा बताया। 

 



 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2ZyTzt2

Related Posts:

0 comments: