ऑस्ट्रेलिया में भारी बारिश की वजह से इस समय बाढ़ की वजह से स्थिति काफी खराब है।
देश के पूर्वी तट पर स्थित न्यू साउथ वेल्स में स्थिति बेकाबू हो गई है लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा जा रहा है इसी बीच एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है जिसको ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने ट्विटर पर शेयर किया है।
ऑस्ट्रेलिया के बाढ़ ग्रस्त इलाके से जो वीडियो सामने आया है उसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे वीडियो में आप देख सकते हैं कि बारिश के बीच बाढ़ का पानी सड़क पर भर गया है और पानी का बहाव इतना तेज है कि उससे पार करने की गलती करना मतलब मौत को पार करना है लेकिन एक शख्स अपनी कार को सड़क से पार कार से सड़क पार करने की कोशिश कर रहा है जिसके बाद में बड़ी मुश्किल में फंस जाता है।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने अपने अधिकारी की ट्विटर हैंडल से चेतावनी देते हुए शेयर किया है आप यहां पर इस वीडियो को देख सकते हैं यह घटना क्वींसलैंड की बताई जा रही है पीएम स्कॉट मॉरिसन ने कैप्शन में लिखा है 'यही वजह है कि आपको कभी भी बाढ़ के पानी में नहीं जाना चाहिए अगर बाढ़ आ गई तो भूल जाओ ,शुक्र है कि कार के बह जाने से पहले ही सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहा।
This is why you should never go into flood waters. If it's flooded, forget it.Thankfully, this driver was able to get out safely before the car was swept away. https://t.co/slQpUvQMFr— Scott Morrison (@ScottMorrisonMP) March 23, 2021
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/39y7yov
0 comments: