अगर किसी व्यक्ति के पीछे बड़ा मगरमच्छ पड़ जाए तो यह उसकी जिंदगी का सबसे भयानक क्षण होगा।
ऐसा ही एक 22 वर्षीय व्यक्ति के साथ हुआ जब संयुक्त राज्य अमेरिका में फ्लोरिडा के एक सूर्योदय के समय टारपोन मछली पकड़ रहा था सब कुछ ठीक चल रहा था और मछली पकड़ने में सफल भी हो गया उसने जैसे ही उसने स्पूल रील को वापस लपेटना शुरू किया उसने देखा कि विशालकाय मगरमच्छ पानी से सिर उठा रहा है और उसके पास आने वाला है।
हैरान होकर पीछे हट गया लेकिन वह मगरमच्छ उसके पीछे पड़ गया घटना का वीडियो भी सामने आया टॉम ली ने पहली बार मगरमच्छ को देखते हुए कहा 'यीशु मसीह मुझे यहां सावधान रहना है 'इसके बाद और पीछे हट गया लेकिन मगरमच्छ इतना भड़का हुआ था कि जल्दी से उसके पास पहुंच गया जिससे वह पीछे की ओर भागने के लिए मजबूर हो गया।
इस दौरान आप देख सकते हैं कि टॉम ली गिर गया और तुरंत उठा और मगरमच्छ से बचने के लिए दौड़ा यह घटना 8 मई को एवरग्लैड्स में हुई जो दक्षिणी फ्लोरिडा में उष्णकटिबंधीय आद्र भूमि का एक प्राकृतिक क्षेत्र है और वीडियो कोठामल्ली से जुड़े ग्रुप को कैमरे से शूट किया गया था आगे पीछे चक्कर लगाने के बाद मगरमच्छ लौट पानी में वापस लौट गया।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3oijSPM
0 comments: