राजस्थान में दूसरी लहर आने के बाद से सभी स्कूल कॉलेज बंद है बच्चों की पढ़ाई में कोई परेशानी ना हो इसके लिए ऑनलाइन क्लासेज भी चलाई जा रही है।
लेकिन कुछ ऐसी जगह है जहां पर मोबाइल नेटवर्क ना होने की वजह से ऑनलाइन क्लासेज बच्चे नहीं ले पा रहे हैं जिसकी वजह से बच्चों को भी पढ़ाई में काफी दिक्कत आ रही है बच्चों की इस परेशानी को समझते हुए बाड़मेर में कुछ टीचर्स ने ऐसा अनोखा अभियान चलाया है इस अभियान के अंतर्गत शिक्षक ऊंटों पर सवार होकर ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे स्कूली छात्रों को पढ़ाने जाते हैं।
गवर्नर हायर सीनियर स्कूल भीमताल की प्रिंसिपल और कुछ शिक्षक मिलकर इस अभियान को चला रहे हैं रूप सिंह ने इस अभियान के लिए अपने स्कूल के टीचरों की काफी तारीफ की उन्होंने कहा कि मैं सभी शिक्षकों को धन्यवाद देता हूं।
"Out of 75 lakh students, many do not have mobile phones. So the state government decided that teachers will go to their homes once a week for class 1-8, and twice a week for class 9-12," says Saurav Swami, Director of Rajasthan Education Department pic.twitter.com/Pz1AZAtXfo
— ANI (@ANI) July 9, 2021
प्रिंसिपल रूप सिंह ने इस अभियान के लिए अपने स्कूले के टीचरों की तारीफ करते हुए कहा है कि “मैं शिक्षकों की इस टीम को सलाम और धन्यवाद देता हूं. इस अभियान को आगे भी जारी रखा जाएगा ऐसी कोशिश रहेगी हम सब की 'शिक्षक केवल बच्चों को पढ़ाई नहीं रहे हैं बल्कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क और सैनिटाइजर सहित एक थैले में जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए कॉपी, किताबें,पेंसिल और पेन समेत अन्य शिक्षण सामग्री भी निशुल्क वितरित कर रहे हैं।
Rajasthan | Teachers in Barmer travel by camel to the homes of students in desert areas or which have limited access to mobile networks."I salute & thank this team of teachers. This should be continued further," says Roop Singh Jhakad, Principal, Govt Higher Sr School, Bhimthal pic.twitter.com/hLfg0dUnvI— ANI (@ANI) July 9, 2021
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3k6gIi0 na-me-naho-bccho-ki-pdhai-ka-nuskhan-.html
0 comments: