60 साल की उम्र में लगाए LIC की योजना में पैसे ,बुढ़ापे में हो जाओगे निहाल

अगर बुढ़ापे में पैसे की कमी की वजह  से परेशान है तो अब परेशान होने की जरुरत नहीं है। 


आप 60 वर्ष की उम्र में भी LIC की इस स्किम से जुड़कर पेंशन पा सकते है  दरअसल भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी सीनियर सिटीजंस के लिए प्रधानमंत्री वय वंदन योजना चला रही है इस योजना में पेंशन  के लिए 23 मार्च, 2020 तक निवेश किया जा सकता है अगर आप अपने किसी बुजुर्ग को कोई तोहफा देना चाहते है तो ये स्किम बहुत ही बढ़िया तोहफा है। 


इस स्किम के लिए निवेश करने की न्यूनतम उम्र 60 साल है और अगर कोई व्यक्ति इस पालिसी को खरीदता है तो उसे 10 साल तक मंथली , छमाही या सालाना पेंशन मिलेगी और जब पॉलिसी की अवधि पूरी हो जाएगी तो स्किम में निवेश किया गया पूरा पैसा आपको मिल जायेगा इसके आलावा अगर पॉलिसी धारक की मौत हो जाती है निवेश किया गया पैसा नॉमिनी को वापस मिल जायेगा। 


अगर किसी व्यक्ति की उम्र 60 साल के व्यक्ति ने इस स्किम में 15 लाख रूपये निवेश किया तो उस व्यक्ति को 10 साल तक हर माह 10 हजार रुपए पेंशन मिलेगी इस स्किम में 15 लाख से अधिक रूपये निवेश नहीं किये जा सकते है और अगर किसी कारन आप समय से पहले सरेंडर करना चाहते है तो इस स्किम में आप वो भी कर सकते है अगर पेंशनर्स को गंभीर बीमारी के इलाज के लिए पैसे की जरूरत है या उसकी पत्नी को कोई बीमारी हो गई और पेसो की जरुरत है तो ऐसे मामले में पॉलिसीधारक पॉलिसी सरेंडर कर सकता है और उसको निवेश की गई रकम का 98 फीसदी वापस मिल जाएगा। 


इस प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत रकम जमा कराने के तीन साल के बाद लोन लिया जा सकता है इसके तहत पोलिसीधरक जितनी रकम जमा करवाएगा उसके  75% तक लोन ले सकते हैं लोन की रकम पर ब्याज हर तिमाही तय होती है और जब तक आप लोन की रकम वापस नहीं कर देते तब तक आपको हर 6 महीने पर ब्याज देना होगा। 


दरअसल, ब्याज की रकम मिल रही पेंशन से ही काटी जाएगी और इस पॉलिसी से पॉलिसी धारक खुश नहीं ही  तो पॉलिसी लेने पर रिसीट मिलने के 15 दिनों के अंदर और ऑनलाइन पॉलिसी लेने पर रिसीट मिलने के 30 दिनों के अंदर कारण बताकर पॉलिसी से निकल सकते है इस दौरान गर पेंशन मिल गई तो वह रकम और स्टांप ड्यूटी चार्ज की रकम काटकर सारा जमा पैसा वापस कर दिया जाएगा। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2S4bqCp

Related Posts:

0 comments: